किसानों पर गोली लोकतंत्र की हत्या- भाया

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की गिरफ्तारी की की निंदा

प्रमोद भाया
प्रमोद भाया
बारा ।अपने हक के लिए शांतिपूर्वक तरीके से आंदोलन कर रहे थे किसान पर मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा बर्बरता से गोलियां चलाकर बेबस किसानों को मौत की नींद सुला दिया लोकतंत्र की दुहाई देने वाली भाजपा सरकार के शासन मैं पहले खाद मांग रहे किसानों को लाठियां खानी पड़ी अब अपनी कृषि जींस के भाव, कर्ज की माफी ,60 वर्ष से अधिक आयु के किसान को पेंशन, दूध के मूल्य में बढ़ोतरी की जायज मांग कर रहे किसानों पर गोलियां चलाना सीधे लोकतंत्र की हत्या ह ै।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया ने बयान जारी करते हुए मध्य प्रदेश ्
व महाराष्ट्र के किसान पिछले 1 सप्ताह से अपनी जायज़ मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं राज्य सरकार ने किसानों से वार्ता करना भी मुनासिब नहीं समझा उल्टे आंदोलनरत किसानों पर
दमनात्मक कार्यवाही​ कर जिस प्रकार से उनके निर्मम हत्या की गई इस से भारतीय जनता पार्टी का किसान विरोधी चेहरा साफ जाहिर होता है. ।
भाया ने मध्यप्रदेश में हुई घटना की गहरी निंदा करते हुए कहा कि लोकतंत्र तरीके से अपना हक मांग रहे किसानों पर गोलियां चलाकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी जनविरोधी नीतियों को उजागर कर तानाशाही सरकार होने का परिचय दिया है ।कांग्रेस इस घटना के कड़े शब्दों में निंदा करती है भाया ने कहा आज कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी किसानों के परिजनों से मिल कर सांत्वना देने के लिए उनके यहां जा रहे थे कि उन्हें वहीं पर जाने से रोका तथा अपराधियों की तरह गिरफ्तार कर लिया गया ।
भाया ने कहा कि भाजपा सरकार दमनात्मक रवैया अपनाकर लोकतंत्र का गला घोट रही है जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी ।

error: Content is protected !!