भीषण गर्मी में रक्त की कमी देखते हुए किया रक्तदान

जेसीआई सुरभि ने लगाया रक्तदान शिविर

Picture 017फ़िरोज़ खान
कोटा 11 जून।
भीषण गर्मी में रक्त की कमी से झुझ रहे ब्लड बैंकों में रक्त उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रविवार को जेसीआई सुरभि ने सिटी मॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। अध्यक्षा गरिमा जैन उपाध्यक्ष सुमन माहेश्वरी ने बताया कि कोटा सुरभि एवं बिरला सन लाइफ इंश्योरेंस के संयुक्त प्रयासों से रविवार को रक्तदान एवं नेत्रदान शिविर का आयोजन किया गया प्रोजेक्ट चेयर पर्सन जेसी सुविधा शर्मा गरिमा त्यागी ने बताया कि गर्मी के मौसम में शहर में रक्त की कमी को दूर करने के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान एवं नेत्रदान का महत्व समझें रक्तदान से हमें किसी की जान बचा सकते हैं मानव रक्त की पूर्ति मानव रक्त से ही होती है उसका कोई और विकल्प नहीं है नेत्रदान द्वारा हम किसी के जीवन को रोशनी से भर सकते हैं सचिव रेनू माहेश्वरी ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में 50 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ जो अब जरूरतमंद लोगों के काम आएगा साथ ही लोगों ने अपने नेत्रदान करने का संकल्प पत्र भी भरा है ।

error: Content is protected !!