नोखा के पत्रकार राजेश अग्रवाल सपत्नी अाज जायेगें ऑस्ट्रेलिया

Rajesh Jiनोखा. भारतीय भाषा एवं संस्कृति संगम भारत एवं हिन्दी गौरव डॉट कॉम के संयुक्त तत्वावधान में ऑस्ट्रेलिया मंे आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय भारतीय संस्कृति सम्मेलन में भाग लेने नोखा के पत्रकार राजेश अग्रवाल सपत्नी 12 जून को ऑस्ट्रेलिया जायेगें। सम्मेलन के संयोजक हेमजीत मालू ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय भारतीय संस्कृति सम्मेलन में भाग लेने के लिये भारत के 9 सदस्य जायेगें। सम्मेलन का उद्घाटन 15 जून को सिडनी में होगा। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के कांऊसलर, पूर्व उपमहापौर हॉर्नस्वी गुरदीपसिंह मुख्यअतिथि होगें। विशिष्ठ अतिथि अॉस्ट्रेलियाई इंस्टीट्‌ट ऑफ चार्टड एकांऊटस ऑफ इडिया के संस्थापक अध्यक्ष एवं एसोचैम ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष यतीन गुप्ता, सम्पादक हिन्दी गौरव के अनुज कुलश्रेष्ठ, लिबरल महिला परिषद कोषाध्यक्ष रीना जेठी होगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान सूजस के पूर्व निदेशक डॉ अमरसिंह करेगें। यह 9 सदस्यी दल सिडनी के अलावा, मेलर्बोन, केयर्नस व गोल्ड कोस्ट जैसे बड़े शहरांे का भ्रमण करेगें। इस दल में राजेश अग्रवाल के अलावा उनकी पत्नी सरला अग्रवाल, डॉ अमरसिंह राठौड़, हेमजीत मालू, कुमेश जैन, महावीर मोदी, अनुराधा दुबे, ममता अाहार, जेआर सोनी आदि भाग लेगें। ज्ञात रहे इससे पहले अमेरिका, फ्रांस, लंदन, सिंगापुर, स्वीटजरलैण्ड, चीन, वियतनाम, दुबई, टर्की, संयुक्त राज्य अमीरात, मलेशिया, थाईलेण्ड, हाँगकॉग सहित 39 देशों की यात्रा कर चूके है।

error: Content is protected !!