सम्मान समारोह व बाल संस्कार षिविर संपन्न

IMG-20170617-WA0054जोधपुर, भारतीय सिन्धु सभा व पुज्य सिन्धी पंचायत षक्ति नगर की ओर से सिन्धी भाशा स्वर्ण जयन्ती का दूसरा चरण महामन्दिर षक्ति नगर स्थित झूलेलाल मन्दिर में सम्मान समारोह के साथ षनिवार को सम्पन्न हुआ साथ ही पिछले सप्ताह से संचालित बाल संस्कार षिविर का भी समापन किया गया।
सभा अध्यक्ष डॉ. प्रदीप गेहानी ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारम्भ में सिन्धी भाशाई प्रषिक्षकों का सम्मानित किया गया।इस अवसर पर पंचायत अध्यक्ष लख्मीचन्द किषनानी, सिन्धु सभा प्रभारी तीरथ डोडवानी, ईष्वर किषनानी, मनोज किषनानी आदि ने सिन्धी भाशा व प्रचार के लिये सम्बोधित किया।
रंगारंग समापन पर झूमें प्रतिभागी
कार्यक्रम के तहत बाल संस्कार षिविर के समापन पर प्रतिभागियों ने रंगारंग प्रस्तुति दी तो अभिभावक भी सिन्धी गीतों पर झूमने लगे। नन्हें बच्चों ने मिठणी अबाणी बोली…. सिन्धी अबाणी बोली….मुहिंजो झूलेलाल आयो…. पर धमाकेदार षुरुआत की तत्पष्चात् युवतियों ने भी छेरु पाये नचां….सिन्ध हुजे या हिन्द हुजे…तथा सिन्धी लोक प्रिय गीत गोट माऊ नचन्दी…. मुहिंजा मोर लाडा…..पर लाल टोपी व सिन्धी वेशभूशा से सज्जित प्रस्तुति दी तब सभी आयोजक व अभिभावक झूमने को मजबूर हुए।
प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
कार्यक्रम के अन्त में सिन्धी प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह व मोमेन्टों प्रदान कर सम्मानित किया गया। महासचिव वासुदेव टेकवानी ने आभार जताया। संचालन जेठानन्द लालवानी ने किया।

नारायण खटवाणी 9460601155

error: Content is protected !!