बीकानेर पुलिस ने अवैध पिस्तौल व रिवॉल्वर के साथ तस्कर पकड़े

IMG-20170618-WA0005बीकानेर 18/6/17। बीकानेर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर गंभीर प्रवृत्ति का अपराध कारित करने वाले अभ्यस्त अपराधियों से अलग-अलग 6 अवैध पिस्तौल व रिवॉल्वर बरामद किए हैं।एसपी सवाई सिंह गोदारा के दिशा-निर्देश पर पिछले काफी लम्बे समय से शहर में हथियारों की तस्करी करने वाले अपराधियों पर निगरानी रखते हुए पिछले दो दिनों में सीओ शहर किरण गोदारा के नेतृत्व में नरेंद्र पूनिया, बहादुर सिंह के साथ टीम का गठन हुआ जिसे सराहनीय सफलता मिली।
रविवार को पत्रकारों को एसपी गोदारा ने बताया कि सदर थाने के हिस्ट्रीशीटर भूपेद्र सिंह उर्फ भूपसा के कब्जे से अवैध पिस्तौल, 32 बोर बरामद, विक्रम सिंह ऊर्फ विक्की के कब्जे से एक अवैध 32 बोर पिस्तौल बरामद, भैरुसिंह ऊर्फ रुपेंद्र के कब्जे से एक अवैध रिवॉल्वर, दिनेश बिश्नोई के कब्जे से एक देशी रिवॉल्वर, 6 स्लेण्डरवाला बरामद, बसंत चौधरी उर्फ सोनू के कब्जे से अवैध देशी पिस्तौल बरामद, शुभम पारीक से एक अवैध पिस्तौल बरामद की गयी है। पत्रकारों को जानकारी दी गई कि 6 अपराधियों में से एक भूपेंद्र सिंह उर्फ भूपसा बीकानेर शहर में समय-समय पर फायरिंग कर दहशत पैदा करता रहा है। जिसके विरुद्ध पूर्व में पासा एक्ट के तहत कार्यवाही की जा चुकी है।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!