अनिष्चितकालीन कलमबन्द असहयोग आन्दोलन

IMG_2532राजस्थान पंचायती राज सेवा परिषद जयपुर के आहवान पर गत 15 जून से ग्रामसेवक संघ के अनिष्चितकालीन कलमबन्द असहयोग आन्दोलन के क्रम में आज दिनांक 19.06.2017 से राजस्थान ग्रामीण विकास सेवा परिषद , पंचायत प्रसार अधिकारी संघ तथा मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन द्वारा रा.प.रा. सेवा परिषद के बैनर तले संयुक्त रूप से अनिष्चितकालीन कलमबन्द असहयोग आन्दोलन की घोषणा कर 17 पंचायत समिति मुख्यालय पर धरना प्रारम्भ किया गया।
इसी क्रम में पंचायत समिति बाड़मेर (जिला मुख्यालय) पर धरना शुरू किया गया। धरने को नवलाराम चौधरी विकास अधिकारी बाड़मेर, भैराराम चौधरी जिलाध्यक्ष पंचायत प्रसार अधिकारी संघ, मूलाराम पूनिया जिलाध्यक्ष ग्रामसेवक संघ, विमला चौधरी महिला प्रतिनिधि ग्रामसेवक संघ, चेनाराम नवाद जिलाध्यक्ष मंत्रालयिक कर्मचारी संघ ने संबोधित करते हुए बताया कि जब तक सरकार हमारी उचित मांगों पर आदेष जारी नहीं करेंगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
धरने में पंचायत समिति बाड़मेर एवं जिला मुख्यालय पर कार्यरत समस्त पंचायत प्रसार अधिकारी, ग्रामसेवक, कनिष्ठ लिपिक शामिल हुए। धरने के क्रम में राजस्थान पंचायतीराज सेवा का संयुक्त ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री, मंत्री महोदय, मुख्य सचिव तथा अतिरिक्त मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन जिला कलक्टर बाड़मेर तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बाड़मेर को सौंपकर अतिषीघ्र मांगे मानने का अनुरोध किया गया ताकि ग्रामीण विकास का कार्य पूर्वानुसार पुनः शुरू हो तथा ग्रामीण जनता को राहत मिल सके।
आंदोलन के चलते 15 जून से ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की समस्त योजनायें तथा कार्यक्रम पूर्ण रूप से ठप हो चुके है तथा आज 17 पंचायत समिति की 20 ग्राम पंचायतों में आयोजित पट्टा आंवटन षिविरों की प्रगति शून्य रही है जिससे आंदोलन के असर का सहज आंकलन किया जा सकता है। ग्रामसेवक संघ का धरना आज लगातार पंाचवे दिन अनवरत जारी है।

(ओमप्रकाष जांगिड़)
जिला संयोजक
राजस्थान ग्रामसेवक संघ
जिला शाखा बाड़मेर

error: Content is protected !!