वास्तविक हकदार को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले

zzzनोखा. प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति एवं वास्तविक हकदार को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले। यह विचार गुरुवार को नोखागांव के अटल सेवा केन्द्र पर आयोजित न्याय आपके द्वार शिविर में शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी कन्हैयालाल सोनगरा ने रखें। उन्होने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार आमजन की समस्याओं को समयबद्ध निस्तारण एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये संकल्पबद्ध है। पूर्व सरपंच मेघसिंह राठौड़ ने नोखागांव में लोहे के पुराने विधुत खम्भे बदलवाने तथा जल निकासी के पाईपों की सफाई करवाने के लिये उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया। पूर्व सरपंच ने बताया कि बुधवार रात को व गुरुवार सुबह हुई बरसात से गांव की गलियांे में पानी भर गया। जिससे ग्रामीणों में रोष है। सरपंच ममता कंवर राठाैड़ ने सामाजिक अधिकारिता विभाग को ज्ञापन देकर बुधरों की ढाणी में आंगनबाड़ी भवन में निर्माण करवाने की मांग की। बीकासर सरपंच गणपतराम बिश्नोई ने भी ग्राम पंचायत बीकासर की समस्याआें का ज्ञापन सौंपा। शिविर में भाजपा नेता बच्छराज लूणावत, सायरसिंह शेखावत, सुरेन्द्रसिंह सांखला, अजीत सुराणा, ग्राम सहायक मुकेश दाधीच, अशोक व्यास, पन्नालाल दाधीच, भल्लूराम बिश्नोई आदि ने विभिन्न व्यवस्था संभाली। बीकासर, हिन्यादेसर व नोखागांव के ग्रामीणों के लिये आयोजित शिविर में खाता विभाजन, इंतकाल, पटवारी रिपोर्ट, राजस्व खातों की नकल आदि के लिये शिविर में आये ग्रामीणों को निराश होकर लौटना पड़ा। इस अवसर पर नायब तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी मय राजस्व स्टाफ, कृषि विभाग, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य सुरक्षा आयुर्वेद विभाग, जोधपुर विधुत वितरण विभाग, जयदाय विभाग व वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। शिविर में ग्रामीणों ने विभिन्न कार्य हेतु अावेदन किये गये तथा ग्राम पंचायत की समस्याओं के निवारण हेतु उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सोंपा। वहीं राजस्व विभाग के पटवारी, गिरदावर तथा पंचायतीराज विभाग ने ग्रामसेवक कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से ग्रामीण लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा।

error: Content is protected !!