पचलावडा में हुई घटना का बाल आयोग ने लिया प्रसंज्ञान

manan-chaturvediफ़िरोज़ खान
बारां, 29 जून। बारां जिले के पचलावडा गांव में नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म व हत्या की घटना का राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने प्रसंज्ञान लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक व जिला कलक्टर से प्रकरण की रिपोर्ट मांगते हुए संवेदनशीलता से जांच के निर्देश दिए हैं।

राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी ने घटना को नृशंस बताते हुए जिला पुलिस अधीक्षक डी.डी. सिंह ने प्रकरण की रिपोर्ट मांगते हुए निर्देश दिए कि नाबालिग बालिका के साथ हुई घटना की गंभीरता से निष्पक्ष जांच कर मुलजिम को शीघ्र गिरफ्तार किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने जिला कलक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने प्रकरण की रिपोर्ट मांगकर पीड़िता के परिजनों को अंतरिम सहायता दिलवाने के निर्देश भी दिए। आयोग अध्यक्ष चतुर्वेदी ने कहा कि प्रशासन द्वारा उक्त प्रकरण को गंभीरता से लिया जा रहा है, प्रकरण की रिपोर्ट मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!