आपसी सहमति से हुआ 100 बीघा 11 बिस्वा भूमि का विभाजन

IMG-20170705-WA0018बीकानेर, 5 जुलाई। राजस्व लोक अदालत अभियानः न्याय आपके द्वार के तहत बुधवार को संतोषनगर में आयोजित शिविर काश्तकारों के लिए बड़ी राहत लाया।
हुआ यूं कि संतोषनगर में सह खातेदार तजीमा पत्नी संगर खां तथा जीवण खां, हमन खां, बधु खां और ममी खां (सभी पुत्र सगर खां) ने कैम्प में उपस्थित होकर अपनी सहखातेदारी के 23 मुरबों में अपनी सहमति से विभाजन का आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर उपखण्ड अधिकारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार रामेश्वर सिंह, गिरदावर नरेन्द्र सिंह शेखावत और हलका पटवारी खींव सिंह ने आपस में विभाजन प्रस्ताव तैयार किया और स्वीकृत करते हुए नामांतकरण खोलने की कार्रवाई की गई। इन 23 मुरबों में कमांड और अनकमांड 100 बीघा 11 बिस्वा भूमि का विभाजन किया गया। साथ में 6 खातेदारी सनद भी जारी की गई। मौके पर विभाजन होने पर समस्त काश्तकारों एवं ग्रामीणों ने राज्य सरकार के इस अभियान की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

error: Content is protected !!