अध्यापक लगाने की मांग

badmer newsबाड़मेर 06 जुलाई
जिला षिक्षा अधिकारी प्रारिम्भक षिक्षा अधिकारी ज्ञापन सौंपकर अध्यापक लगाने की मांग की। एसएमसी अध्यक्ष बाबूराम हुड्डा ने बताया कि जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक षिक्षा बाड़मेर को ज्ञापन सौंपकर राउप्रावि झाड़वा चूली में पद रिक्तता के चलते अध्यापक लगाने की मांग की। वर्तमान में एक प्रधानाध्यापक तथा दो अध्यापक कार्यरत है। उक्त विद्यालय मंे करीब 150 छात्र छात्राएं अध्ययनरत है। तथा उक्त विद्यालय के आस-पास कोई अन्य उच्च प्राथमिक विद्यालय नहीं है। जिससे यहां के छात्र व छात्राओं का अध्ययन बाधित हो रहा है। षिक्षकों के कमी के कारण विद्यार्थीयों का षिक्षण कार्य समय पर पुरा नहीं हो रहा है। जिला षिक्षा अधिकारी ने मांग को वाजिब बताते जल्द वर्तमान में चल रही काउंसलिंग प्रक्रिया में जल्द षिक्षक लगाने का आष्वासन दिया। ज्ञापन के दौरान सोनाराम, भेराराम, नेनाराम, फोजे खान, जोधसिंह, गोसाई खेराजराम, आदूराम, गोमाराम सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

बाबुराम हुड्डा
एसएमसी अध्यक्ष
राउप्रावि झाड़वा, चूली

error: Content is protected !!