बैंक खाते से उडायी 25700 रुपए की राशि

ग्राम पंचायत कस्बानोनेरा के गुवाडी गाँव का मामला

Untitledफ़िरोज़ खान
बारां 12 जुलाई । क्षेत्र में फर्जी फोन कर अपने ए टी एम के नंबर व अपने बारे में जानकारी हासिल करने वालो की संख्या बढ़ती जा रही है। लोग भी फोन करने वालो को अपनी जानकारी आसानी से उपलब्ध करा देते है । इसके बाद उनके खाते से राशि निकाल ली जाती है । सरकार द्वारा भी सभी लोगो के खाता खुलबाये जा रहे है व उन खातों के रुपए कार्ड भी जारी कर दिये जाते है लेकिन शिक्षा के आभाव में लोग उनका उपयोग नही कर पा रहे है । जिसके चलते उन लोगो के खातो से राशि साफ कर ली जाती है । ऐसा ही एक मामला शाहाबाद तहसील के गुवाडी गाँव का है जिसे एक अनजान व्यक्ति ने फोन किया और खाते से राशि निकाल ली गई । गुवाडी निवासी देवी सिंह सहरिया(30) पुत्र राम चरण सहरिया ने बताया कि उसे 6 जुलाई को एक फोन आया की में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से बोल रहा हूँ आपके ए टी एम पर लिखे नंबर बताये में आपको पिन नंबर दूँगा । जैसा उसने बोला देवी सिंह वैसा ही बताता गया ।जिसके बाद वह 8 जुलाई को बैक गया तो खाते से 25700 की राशि गायब मिली । उसने बताया कि यह राशि किसी ठेकेदार ने उसके गाँव से मज़दूरी करने गये मजदूरों को देने के लिये डाली थी । राशि निकल जाने का पता चलते ही उसकी तबियत बिगड़ गई । अब वह इन मजदूरों को पेसे कहाँ से दे । पीडित सहरिया ने प्रशासन से इस मामले की जाँच की माँग की है

error: Content is protected !!