सिटी बस के संचालन, ड्राइवर कंडेक्टर के वेतन में कंपनी कर रही घोटाला: हुसैन

उचित वेतन और घोटाले बाजों पर कार्यवाही नहीं हुई तो थम जायेंगे सिटी बसों के पहिये

mohammad husainफ़िरोज़ खान
कोटा 17 जुलाई शहर में निजी कंम्पनी के माध्यम से चल रही नगरीय परिवहन की सिटी बसों के संचालन व ड्राइवर कंडेक्टर के वेतन में कंपनी खुलेआम घोटाला कर रही है यह आरोप आम आदमी पार्टी नेता पार्षद मोहम्मद हुसैन ने कंपनी के अधिकारीयों पर लगाये हैं हुसैन ने बतया की वे पांच रोज से कंपनी के अधिकारियों को संपर्क कर ड्राइवर , कंडेक्टर, के वेतन को पूरा व समय पर नहीं देने की आपत्ति जताई थी हुसैन ने कहा की कर्मचारियों के पीएफ और ईएसाई काटे जाते हैं पर उनके खाते में जमा नहीं होते जिसके चलते उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा, इसी तरह से कंपनी के पर्तिनिधि कंडक्टरों की डियूटी लगाने पर भी अलग से पैसे की मांग करते हैं जिसके चलते सिटी बस निरंतर नुक्सान में चल रही है और नगर निगम को हर महीने लाखों रूपये के राजस्व का नुक्सान हो रहा है हुसैन ने कुन्हाड़ी वर्क शॉप जाकर देखा तो चौकाने वाले तथ्य सामने आये निगम से कंपनी को 32 बस के संचालन का ठेका दिया था लेकिन कंपनी वर्तमान में 24 बसों का ही संचालन कर रही है और खड़ी हुई 6 बसों के पार्ट्स निकाल निकाल कर चल रही 24 बशों में लगा कर निगम से सर्विस चार्ज पूरा वसूल रही और 6 बशों को कबाड़ कर रही है सोमवार दोपहर की पारी में सिटी बसों के चालक – परिचालक पूरा वेतन नहीं मिलने के कारण 5 बसें नहीं चलाई हुसैन ने कहा की मंगलवार को घोटाले में लिप्त कंपनी के प्रतिनिधियों को हटाकर कंडेक्टर और ड्राइवरों को पूरा वेतन नियम अनुसार नहीं दिया गया तो सिटी बसों के पहिये जाम कर दिए जायेंगे गौतलब है की है इससे पूर्व गत 6 जून व 30 मई को भी निजी सिटी बसों के चालक – परिचालको ने हड़ताल की थी तब उन्हें अस्वाशन दिया गया था जिसे अबतक पूरा नहीं किया गया

error: Content is protected !!