गाडिया लुहाराें हेतु विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं

bikaner samacharबीकानेर, 17 जुलाई 17/7/17। गाडिया लुहारांे को स्थाई आवास हेतु एवं उनके स्वरोजगार के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग लीलाधर पंवार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा गाडिया लुहारों को भवन निर्माण व कच्चा माल क्रय हेतु सहायता दी जा रही है।

भवन निर्माण हेतु सहायता- गाडिया लुहारों को स्थाई आवास की सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु राज्य सरकार द्वारा भवन निर्माण हेतु अनुदान दिया जाता है। इस हेतु तीन किश्तों में 70 हजार रूपये दिये जाने का प्रावधान है। आवेदन पत्रा के साथ प्रमाण पत्रा, जिसमें लुहारगिरी का कार्य करना अंकित हो, संलग्न कर विभाग के जिला कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा। इसके तहत जिस परिवार पति/पत्नी के पास में स्वयं का पक्का मकान नहीं हो तथा उसने विभाग द्वारा निर्धारित प्रपत्रा के अनुसार प्रार्थना पत्रा देकर अनुदान की मांग की हो, जिस व्यक्ति के पास भूमि का नियमानुसार पट्टा हो, योजना हेतु पात्रा होंगे। आवेदन पत्रों के साथ जाति प्रमाण पत्रा एवं अन्य निर्धारित प्रमाण पत्रा प्रस्तुत करने हांेगे।

कच्चा माल क्रय हेतु सहायता- गाडिया लुहारों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए कच्चा माल क्रय हेतु 5 हजार रूपये प्रति परिवार दिये जाने का प्रावधान है। आवेदन पत्रा के साथ प्रमाण पत्रा, जिसमें लुहारगिरी का कार्य करना अंकित हो तथा कच्चा माल का कोटेशन संलग्न कर विभाग के जिला कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा। पात्राता हेतु आवेदनकर्ता गाडिया लुहार जाति से संबंधित होना चाहिए। आवेदन के साथ जाति प्रमाण पत्रा एवं अन्य निर्धारित प्रमाण पत्रा प्रस्तुत करने हांेगे।
-PRO BKN

error: Content is protected !!