125 बालक व बालिकाओ पर 2 अध्यापक

फ़िरोज़ खान
सीसवाली 25 जुलाई । राजकीय प्राथमिक विद्यालय कालूपुरा में अध्यापकों की कमी के चलते छात्र छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है । ग्रामवासियों ने एक हस्ताक्षर युक्त पत्र ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी अंता को भेजकर अध्यापक लगाने की मांग की है । ग्रामवासी मुकेश बैरवा, राजेन्द्र बैरवा, रामगोपाल, हेमराज, राकेश, मोडूलाल, धनराज, आदि ने बताया कि विद्यालय में 5 अध्यापक कार्यरत थे । मगर कुछ दिन पहले 3 अध्यापकों का स्थानांतरण हो जाने के कारण मात्र 2 अध्यापको के भरोसे ही स्कूल चल रहा है । जबकि 125 बच्चो का नामंकन है । लोगो ने बताया कि अभी वर्तमान में 2 ही अध्यापिका कार्यरत है । उन्होंने बताया कि जल्द ही अध्यापक नही लगाए गए तो मजबूरन होकर आंदोलन करना पड़ेगा ।

error: Content is protected !!