मोती कुंडिया श्मशान भूमि पर किया पौधरोपण

पौधे लगाएं और उनकी देखरेख अवश्य करें : रांका
25july-sen-1बीकानेर। पौधे लगाना अपनी महत्ता रखता है साथ ही इससे भी ज्यादा जरूरी है पौधों की सार-संभाल करना तथा जब तक पौधे विकसित होकर पेड़ न बन जाए तब तक उनकी पूरी संभाल करना आवश्यक है। यह बात मंगलवार को सेनेश्वर रूपनाथ महादेव मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में सैन समाज की मोती कुंडिया श्मशान भूमि पर पौधारोपण कार्यक्रम में नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने कही। ट्रस्ट की अध्यक्ष तथा पूर्व पार्षद राजकुमारी मारू ने कहा कि समाज द्वारा पौधरोपण करना समाज की विद्वता को दर्शाता है। मारू ने न्यास अध्यक्ष रांका से कहा कि प्रशासन द्वारा सहयोग मिलने से समाज के विकास कार्य संभव हो पाएंगे।
ट्रस्ट के सचिव एडवोकेट अजय मारू ने बताया कि विशाल पौधरोपण कार्यक्रम में 125 पौधे लगाए गए। मुख्य अतिथि उपमहापौर अशोक आचार्य तथा पूर्व पार्षद अरविन्दकिशोर ने भी श्मशानभूमि में पौधरोपण किया तथा समाज हित में ऐसे कार्यों को सर्वश्रेष्ठ बताया। एडवोकेट मारु ने बताया कि इस अवसर पर टी.राज मारू, मूलचन्द मारू, त्रिलोक मारू, जगदीश मारू, श्रवण मारू, मदन मारू, सत्यनारायण मारू, नितिन मारू, गिरीराज मारू, अजय (बबलू), ओमप्रकाश, श्यामलाल मारू, ज्ञानप्रकाश मारू, लक्ष्मीनारायण मारू, नरेन्द्र मारू, श्रीभगवान मारू, गोपाल मारू, शंभु मारू, राजू, करणीदान, भगवान, चंदू सैन, बिजू तथा किशन आदि सहित समाज के अनेक गणमान्य जनों ने पौधरोपण किया।

error: Content is protected !!