स्काउट गाईड स्थानीय संघ बीकानेर का वार्षिक अधिवेषन सम्पन्न

जीवन में सुसंस्कार एवं अनुषासन के लिए स्काउट गाईड आदर्षो को अपनायें
वार्षिक अधिवेषन में वरिष्ठ स्काउटर्स-गाईडर्स का सम्मान

IMG_20170729_130152बीकानेर 29 जुलाई । राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाईड स्थानीय संघ बीकानेर का वार्षिक अधिवेषन त्यागी वाटिका स्थित स्थानीय संघ भवन में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में नगर के वरिष्ठ स्काउटर्स गाईडर्स षिक्षकों की उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारत स्काउट गाईड की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा0 विमला मेघवाल ने कहा कि स्काउट गाईड आंदोलन को सेवाएं अर्पित करने वाली विभूतियों के अनुभवों का लाभ उठाना चाहिये, जिससे आंदोलन को नई ताकत मिलेगी । कार्यक्रम के अध्यक्ष राजेष चूरा ने कहा कि जीवन में सुसंस्कार और अनुषासन के लिए हमें स्काउट गाईड आदर्षो को जीवन में उतारना चाहिये । संध के सचिव बृजमोहन पुरोहित ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । कोषाध्यक्ष शांतिप्रसाद बिस्सा ने आय-व्ययक बजट प्रस्तुत किया । कार्यकम में मण्डल सचिव देवानन्द पुरोहित, मण्डल प्रषिक्षण आयुक्त मोहनलाल बिष्नाई, सहायक जिला प्रभारी कमिष्नर दुर्गाषंकर पुरोहित, चेयरमेन प्रवीण कुमार ने भी विचार रखें ।
कार्यक्रम में नगर में स्काउट गाईड आंदोलन में सेवाएं अर्पित करने वाले वरिष्ठ स्काउटर षिक्षक रणजीत सिंह शेखावत, बुलाकीदास स्वामी, श्रीमती राजकुमारी मारू, हाजी सिकन्दर अली, सुश्री खैरूनिसा, जुगलकिषोर व्यास, लक्ष्मीनारायण मोदी, बुलाकी खां समेजा, हनुमान प्रसाद सुथार, मोडाराम, मदनमोहन सक्सेना, इदरीस अहमद, पूनमचन्द गिरी, मांगीलाल सुथार, करणीसिंह राजपुरोहित, रतनदेवी रावत, सुश्री मैरी डिसोजा, भंवरीदेवी मोदी, लक्ष्मीबाई, पूर्व प्रधान के0 सी0 सुथार, गौरीषंकर का शॉल, श्रीफल, सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में सहायक सचिव अषफाक कादरी, रेंजर लीडर सुश्री धनवन्ती बिष्नोई, घनष्याम स्वामी, चंचल चौधरी, सुवालाल, आनन्द व्यास, रजनी चौधरी, रमेष मोदी, विमल स्वामी, विजयषंकर गहलोत, शकील अहमद सहित नगर की विभिन्न शालाओं के स्काउटर, गाईडर, रोवर रेंजर लीडर्स ने भागीदारी निभाई । उप प्रधान लक्ष्मीनारायण मोदी ने धन्यवाद ज्ञापित किया । संचालन डा0 उमाकान्त गुप्त ने किया ।

(अषफाक कादरी) सहायक सचिव,
स्काउट गाईड स्थानीय संघ, बीकानेर मो0 9413190309

error: Content is protected !!