न नशा करें न चीनी उत्पाद खरीदें; शपथ दिलाई

bikaner samacharबीकानेर 28/7/17। MM माध्यमिक विद्यालय में “युवा भारत पतंजलि”बीकानेर चैप्टर की तरफ से एक योग संगोष्ठी योग प्रचार प्रसार अभियान एवं स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ाने के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के द्वारा प्रशिक्षित योग शिक्षकों ने विद्यालय के किशोर बालक-बालिकाओं एवं विद्यालय के शिक्षकों को योग के विभिन्न अंगों की जानकारी देते हुए योगाभ्यास करवाया। युवा भारत जिला प्रभारी दीपक शर्मा सह प्रभारी गणेश प्रजापत संगठन मंत्री भवानीशंकर विश्वास आनंद किराडू डॉक्टर अमित पुरोहित चेतन पारीक श्वेता व्यास आदि ने बालकों के छोटे-छोटे समूह बनाकर विशिष्ट योग प्रशिक्षण प्रदान करते हुए शारीरिक पुष्टता की वृद्धि हेतु विशिष्ट उपायों की जानकारी प्रदान की। स्वदेशी एवं हर्बल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने का आग्रह किया, तथा विभिन्न रासायनिक अभिरंजको से बने उत्पाद के हानिकारक पक्षों की महत्वपूर्ण जानकारियां दी। मुख्य अतिथि हिंदू जागरण मंच के प्रांत संयोजक जेठानंद व्यास विशिष्ट अतिथि पार्षद नरेश जोशी एवं अध्यक्ष शाला प्रधानाचार्य दुर्गाशंकर पुरोहित थे।
संचालक शिवकुमार व्यास ने देश में बने उत्पादों का उपयोग करने एवं चीन के उत्पादों का बहिष्कार कर चीन को सबक सिखाने का आह्वान किया। छात्र छात्राओं को चीन के उत्पाद का इस्तेमाल न करने की व जेठानंद व्यास ने नशा मुक्त भारत का निर्माण करने की शपथ दिलाई।
शाला के श्री धनराज सोनी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!