केन्द्रीय मंत्री ने किया पोस्टर का विमोचन

bikaner samacharबीकानेर, 30 जुलाई 2017। केन्द्रीय वित्त एवं कंपनी मामलात राज्यमंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने रविवार को बाबा रामदेव मसत मंडल सेवा समिति की ओर मेले के दौरान दी जाने वाली सेवाओं से संबंधित पोस्टर का विमोचन किया।
संस्था के उमेश भोजक ने बताया कि इस पोस्टर में 37 वर्षों की सेवा कार्यो का उल्लेख किया गया व इस वर्ष संस्थान द्वारा भोजन, चाय, नाश्ता, मेडिकल (प्राथमिक चिकित्सा) जल सेवा इत्यादि की सेवा दी जाएगी। इस वर्ष के आयोजन विभिन्न सहयोगियों का योगदान हैं।
इस अवसर पर संस्था के संचालक नथमल सेवग, अध्यक्ष शिव कुमार सेवग, कोषाध्यक्ष दीपक भोजक, मेडिकल संचालक हनुमान प्रसाद शर्मा, अशोक कुमर शर्मा, सुरेश शर्मा, मुकेश भादाणी, अेाम सा सुथार, बाबूलाल सुथार, शांतिलाल सेवग, पेन्टर पी. राज आदि उपस्थित रहे।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!