भरूपावा में आगजनी प्रभावितों से मिले संसदीय सचिव

bikaner samacharबीकानेर, 30 जुलाई। संसदीय सचिव डाॅ. विश्वनाथ मेघवाल ने रविवार को भरूपावा पहुंचकर, लक्ष्मण राम के घर में गत दिनों हुई आगजनी से हुए नुकसान का जायजा लिया।
संसदीय सचिव ने पीड़ित परिवार से बातचीत की तथा कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार उनके साथ है। संसदीय सचिव ने उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने मौके से ही जिला कलक्टर से बातचीत करते हुए आग से प्रभावित परिवार को नियमानुसार सहायता उपलब्ध करवाने को कहा। इस दौरान भवानी सिंह, बिरजू मेघवाल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि उनके साथ थे।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को देररात बदरासर ग्राम पंचायत के भरूपावा गांव में रहने वाले लक्ष्मण राम पुत्र मानाराम मेघवाल के घर में आग लग गई थी। इससे उसके मकान में भारी क्षति हुई। उपखण्ड अधिकारी नानूराम सैनी ने बताया कि आग से हुए नुकसान का सर्वे करवा लिया गया है। शीघ्र ही उसे नियमानुसार सहायता राशि स्वीकृत कर दी जाएगी।

error: Content is protected !!