रात्रि चौपाल कर पंचायत ओडिएफ करने पर जोर

IMG-20170730-WA0027फ़िरोज़ खान
बारां 30 जुलाई ।
शाहबाद ब्लाॅक की ग्राम पंचायत मुंडियर को 15 अगस्त तक खुले से शौच मुक्त करने के लिये शनिवार को निकटवर्ती गांव कलोनी में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल के दौरान शाहबाद एसडीएम भुपेन्र्द यादव ने लोगो को स्वच्छ भारत मिशन की जानकारी देते हुए लोगो से 15 अगस्त तक शौचालय निर्माण करने की अपील की। एसडीएम ने संबोधित करते हुए बताया स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव को स्वच्छ बनाने के लिए पहले घरों मे शौचालय निर्माण होना जरूरी है। चौपाल के दौरान विकास अधिकारी दिनेश चन्र्द मिश्रा ने बताया की घर मे नही होने से महिलाए एंव बहन बेटीओ के आत्म सम्मान की रक्षा के लिए शौचालय होना जरूरी है। एंव ग्राम पंचायत ओडिएफ होने पर ग्राम पंचायत को दो सफाईकर्मी नियुक्त किये जायेंगें। अंत मे विकाश अधिकारी दुआरा समस्त ग्रामवासिओं को मंदिर प्रागंण मे शपथ दिलाई गई की ग्राम पंचायत को 15 अगस्त तक खुले मे शौच से मुक्त करेंगें। इस मौके पर तहशीलदार सुरेन्र्द शर्मा, ब्लाॅक कोर्डिनेटर धीरज चौरसिया, पटवारी ललित शाक्यवाल, उपसरपंच भारत यादव, प्रधानाचार्य सुकुमार मंडल, सचिव मुकेश राठौर, महेश मेहता एंव बढी संख्या मे ग्रामीण मौजूद रहै ।

error: Content is protected !!