मकान निर्माण कार्य देखने पहुंचे भाटी, जोशी व रांका

पचास प्रतिशत निर्माण पूरा, शेष कार्य शीघ्र पूरा करवाने के दिए निर्देश
bikaner samacharबीकानेर 3/8/17। काम जल्दी पूरा करो, चाहे अधिक मेहनत करनी पड़े। परेशानी में रह रहे इन लोगों के सिर पर शीघ्र ही छत हो ऐसा प्रयास रहे। सोनगिरि कुए के पास पटाखा गोदाम में लगी आग से क्षति पहुंचे मकान के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हमें जितनी सहायता हो सके अवश्य करनी चाहिए। पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी, विधायक गोपाल जोशी, नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका तथा उपमहापौर अशोक आचार्य के साथ सोनगिरि स्थित बन रहे पांच मकानों के निर्माण का मुआयना करने पहुंचे। नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि पचास प्रतिशत के करीब मकान तैयार हो चुके हैं। न्यास अध्यक्ष रांका ने बताया कि पूरा प्रयास किया जा रहा है कि मकान जल्द तैयार कर परिवार को रहने के लिए सौंपा जाए। उपमहापौर अशोक आचार्य ने बताया कि निर्माण सामग्री व निर्माण कार्य कार्यकर्ताओं की देख-रेख में हो रहा है तथा रात्रि में भी प्रकाश व्यवस्था करके कार्य अनवरत जारी रखा जा रहा है।
यह रहे उपस्थित- नयाशहर थाना प्रभारी बहादुर सिंह, रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन के शेखर आचार्य, दीपक व्यास, गोकुल जोशी, गजनेर सरपंच जेठाराम कुम्हार, दीवान सिंह अगनेऊ, प्रताप सिंह, छैलू सिंह झाला, देवराज सिंह, दिनेश सांखला, शौकत अली भाटी, धीरेन्द्र हर्ष, बुलाकीदास आचार्य, दुर्गाशंकर आचार्य, पार्षद गिरिराज जोशी, योगेश किराड़ू, प्रणव भोजक चंदू सैन, रतनलाल पारीक सहित अनेक जन उपस्थित रहे।

– मोहन थानवी

error: Content is protected !!