व्यापारियों ने किया चीनी राखियों का बहिश्कार

baran samacharफ़िरोज़ खान
बारां 03 अगस्त। चीन की विस्तारवादी नीतियों का विरोध करते हुए बारां शहर सहित जिले भर के व्यापारियों ने इस बार चीन निर्मित राखियों का पूरी तरह बहिष्कार किया है। व्यापार महासंघ अध्यक्ष ललितमोहन खंडेलवाल ने बताया कि गत दिनों महासंघ के आग्रह के बाद बारां शहर के सभी थोक एवं खुदरा विक्रेता इस बार अलवर, अजमेर व दिल्ली से चीन निर्मित राखियां नही लाए। सभी व्यापारियों ने बताया कि देशहित में जहां चीन एक ओर अपनी विस्तारवादी नीति के साथ पाकिस्तान आंतकवादियों को संरक्षण देकर कश्मीर में आंतकी कार्यवाही को बढावा दे रहा है। ऐसे में सीमा पर सेना के साथ देश का व्यापारी भी पूरी तरह एकजुट होकर इस बार चीन में निर्मित राखियों का पूरी तरह बहिष्कार कर रहा है। व्यापारियों ने पूरी तरह आश्वस्त किया कि आगामी दीपावली व नवरात्रा महोत्सव में चीन की बनी मूर्तियां एवं चीन निर्मित आतिशबाजी को किसी भी सूरत में नही बेचेंगे। अकेले बारां जिले में दो करोड रूपए के लगभग चीन निर्मित राखियां पहले मंगाई जाती थी लेकिन इस बार इन राखियों के बहिष्कार से जहां देश के लघु उद्योग को बढावा मिला है वहीं देश भर में चल रहे चीन विरोधी सामग्री का बहिष्कार होने से चीन को आर्थिक रूप से काफी नुकसान उठाना पड रहा है।

error: Content is protected !!