पीबीएम अस्पताल में संचालित होगा ’सखी वन स्टॉप सेन्टर’

सखी वन स्टॉप सेन्टर की स्थापना हेतु गठित प्रबंधन समिति की बैठक

bikaner samacharबीकानेर, 4 अगस्त 4/8/17।- पीबीएम अस्पताल में पूर्व में संचालित पोस्ट ऑफिस में सखी वन स्टॉप सेन्टर संचालित किया जाएगा। इस केन्द्र में हिंसा एवं उत्पीड़न से प्रभावित महिलाओं को अविल ब चिकित्सकीय, मनोवैज्ञानिक एवं कानूनी सहायता दी जाएगी।

इस संबंध में जिला कलटर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेट्रेट सभागार में इस केन्द्र की स्थापना के लिए गठित प्रबंधन- समिति की बैठक आयोजित हुई। गुप्ता ने केन्द्र के संचालन के संबंध में आवश्यक संसाधान जुटाने के दिशा-निर्देश दिए और कहा कि सखी वन स्टॉप सेन्टर को अतिशीघ्र शुरू किया जाए। उन्होंने महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक को केन्द्र की स्थापना के लिए सभी तैयारियां करने तथा इसे प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार हो तथा पीबीएम अस्पताल के विभिन्न लॉक सहित सखी केन्द्र पर साइन बोड लगाया जाए।

बैठक में सखी वन स्टॉप सेंटर के लिए कार्यकारी एजेन्सी की नियुति, इस केन्द्र के संचालन के लिए मानव संसाधन के तहत बजट का निर्धारण, केन्द्र के प्रशासक (महिला) की, केसवर्कर, महिला पुलिस अधिकारी, अधिवक्ता, चिकित्सा सेवा प्रदाता (पैरामेडिकल स्टॉफ), मनो-सामाजिक परामर्शदाता, आई.टी.वर्कर आदि की नियुति के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई और संबंधित विभागों को आवश्यक- दिशा-निर्देश दिए गए। जिला कलटर ने केन्द्र में हिंसा एवं उत्पीड़न से प्रभावित महिला के सखी वन स्टॉप सेन्टर में पहुंचने पर उसकी स्थिति के अनुरूप- सहायता के लिए मनो-चिकित्सक, चिकित्सक तथा कानूनी सलाहकार को ऑन कॉल बुलाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। संबंधित विभाग इन सविधाओं के लिए पैनल बनाकर,पीड़िता को राहत देंगे।

स्टॉफ भर्ती हेतु कमेटी का होगा गठन-जिला कलटर ने- सखी वन स्टॉप सेन्टर के मैनेजर, केसवर्कर, विधि परामर्शदाता, अधिवता, पैरामेडिकल स्टॉफ, आईटी वर्कर, हेल्पर तथा सुरक्षा कर्मी की भर्ती राज्य सरकार के वित्त विभाग की गाइड लाइन के अनुसार करने के निर्देश दिए- और कहा कि कमेटी का गठन करके भर्ती की जाये।

सखी वन स्टॉप सेन्टर का उद्देश्य- महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक मेघारतन ने बताया इस केन्द्र में उत्पीड़ित महिला को एक ही स्थान पर विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलध कराई जाएगी। इसके तहत आपातकालीन राहत, चिकित्सकीय सहायता, कानूनी सहायता, परामर्श और अस्थाई आवास की सुविधाएं दी जायेगी।

बैठक में समिति के सदस्य जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रामावतार सोनी, अतिरित मु यकार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, अधीक्षक पीबीएम अस्पताल डॉ.पी.के.बेरवाल, विभागाध्यक्ष स्त्री एवं प्रसूति डॉ.सुदेश अग्रवाल, उपाधीक्षक पुलिस (अनुजा) प्रेम सिंह, महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र की परामर्शदाता डॉ.मंजू- नांगल, डॉ.इन्द्रा प्रभाकर, उपनिदेशक सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग एल.डी.पवांर उपस्थित थे।

राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक 23 अगस्त को

बीकानेर, 4 अगस्त। राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक 23 अगस्त को कलेट्रट सभागार में दोपहर 3 बजे से जिला कलटर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। अतिरित जिला कलटर (प्रशासन) यशवंत भाकर ने बताया कि सभी राजस्व अधिकारियों को जुलाई माह की रिपोर्ट 5 अगस्त तक भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में जिले के समस्त राजस्व अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

—–

कोलायत में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर 20 को

बीकानेर, 4 अगस्त। जिला प्रशासनएवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुत तत्वावधान में 20 अगस्त को कोलायत में प्रातः 10 बजे से मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन किया जाएगा।- इस स बंध में शुक्रवार को जिला कलटर अनिल गुप्ता व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव रामावतार सोनी द्वारा बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में बताया गया कि शिविर में मु य अतिथि के रूप में राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति, जोधपुर के- चैयरमैन न्यायाधिपति जी. के. व्यास, राजस्थान उच्च न्यायालय के निरीक्षण न्यायाधिपति संगीत राज लोढ़ा तथा राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति मनोज कुमार गर्ग उपस्थित रहेंगे।-

शिविर में कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। शिविर में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों, अनुसूचित जाति जनजाति, दिव्यांगजन, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, बालकों, महिलाओं, वृद्धजन व अन्य कमजोर वर्गों के लिये चलाई जा रही की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस दौरान प्रभारी अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा तथा पात्र व्यति विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिये आवेदन भी प्रस्तुत कर सकेंगे।

शिविर के दौरान ट्राई साईकिल, व्हील चेयर, लाइंड स्टिक, हियरिंग एड इत्यादि भी प्रदान किये जाएंगे।- साथ ही भूमि प्रमाण पत्र, जन्म मृत्यु आज्ञा पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, प्रसूति सहायता योजना, शुभ शति सहायता योजना, पालनहार योजना-इन्दिरा आवास योजना, वृद्धावस्था विधवा व विकलांग पेंशन, श्रमिक येाजना, शिक्षा व कौशल विकास सहायता येाजना, मु यमंत्री सहायता कोष येाजना की जानकारी दी जाएगी। समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत चल रही पालनहार योजना विधवा पुत्री योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना तथा बाल विवाह प्रतिषेध कानूनों की जानकारी भी प्रदान की जाएगी।-

शिविर के दौरान एलोेपैथिक, होमियोपैथिक व आयुर्वेदिक के डाटरों द्वारा जांच की व्यवस्था भी उपलध रहेगी। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी व बार अध्यक्ष उपस्थित थे।

—-

भामाशाह रोजगार सृजन योजना अन्तर्गत साक्षात्कार 8 अगस्त को

बीकानेर, 4 अगस्त। भामाशाह रोजगार सृजन योजना के तहत 16 से 31 जुलाई तक ऑनलाईन आवेदन करने वाले अ यर्थियों के साक्षात्कार 8 अगस्त को प्रातः 10 बजे से आयोजित किए जाएंगे। जिला उद्योग अधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि जिन अ यर्थियो के आवेदन पूर्ण होने पर जिला उद्योग केन्द्र द्वारा स्वीकार किए गए हैं। उनके साक्षात्कार के चौपड़ा कटला स्थित कार्यालय में लिए जाएंगे। इस स बंध में आवेदकों को एसएमएस के माध्यम से सूचना भिजवाई जा चुकी है। साक्षात्कार के लिए आवेदकों को- अपने मूल दस्तावेज साथ लेकर उपस्थित होना हैं तथा दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छाया प्रति दो कॉपी मेंं मय दो फोटो कार्यालय में जमा करवानी हैं।

– मोहन थानवी

error: Content is protected !!