बीलखेड़ा डांग में पानी की किल्लत

baran samacharफ़िरोज़ खान
बारां 4 अगस्त । बीलखेड़ा डांग गांव में हेण्डपम्प की कमी के कारण लोग निजी कुएं से पानी लाने को मजबूर है । ग्रामवासी गजानन्द व रामहेत ने बताया कि एक ही हेण्डपम्प चालू है । और पूरी बस्ती इसी हेण्डपम्प पर निर्भर है । इस कारण लोग मनोज कुमार के निजी कुए से पीने का पानी भरकर लाते है । उन्होंने बताया कि बस्ती बड़ी होने के कारण एक हेण्डपम्प से काम नही चल रहा है । इस कारण सभी लोग कुएं का सहारा ले रहे है । उन्होंने ग्राम पंचायत से बस्ती में पेयजल की व्यवस्था करने की मांग की है । लोग मवेशियों को भी कुएं से लाकर पानी पिलाते है । इस कारण सबसे ज्यादा परेशानी तो महिलाओं को उठानी पड़ रही है । उन्होंने हेण्डपम्प ठीक करवाने की मांग की है ।

error: Content is protected !!