पंजीकृत मजदूर छात्रवृति आवेदन भरे – लक्ष्मण वडेरा

badmer newsबाड़मेर 12 अगस्त
कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने पंजीकृत मजदूरों से आव्हान किया कि नया षिक्षा सत्र 2017-18 शुरू हो चुका है। इसलिये जिन मजदूरों के बच्चों ने पिछले वर्ष 2016-17 मंे कक्षा छठी सातवीं आठवीं, पास किया है। उन मजदूरों को पुत्र के पढाने पर आठ हजार व पुत्री के पढाने पर नौ हजार रूपये की सहायता भवन पर नौ हजार रूपये की सहायतमा भवन निर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल की तरफ से प्रदान की जाती है।
मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने बताया कि मजदूर के जो बच्चे नवी से बारहवीं तक पढ़ रहे है उनके नवी पास से बारहवीं पास करने तथा लगातार पढ़ाने पर मजदूर को पुत्री के पढ़ाने पर दस हजार तथा पुत्र के पढ़ाने पर नौ हजार रूपये की श्रमिक कल्याण मण्डल की तरफ से सहायता उपलब्ध करवाई जाती है।
मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने बताया कि मजदूरों के कालेज व विष्वविद्यायों मंे पढाने वाले बच्चों को आर्थिक सहायता के रूप वर्ष से अन्तिम वर्ष तक प्रति वर्ष पुत्र को पढ़ाने पर तेरह हजार की सहायता तथा – पुत्री को पढ़ाने पर पन्द्रह हजार की सहायता प्रति वर्ष दी जाती है।
मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने सभी पंजीकृत मजदूरों का आव्हान किया कि व बाड़मेर स्थित कमठा मजदूर यूनियन कार्यालय फार्म लेकर षिक्षा सहायता के लिये पेष करें जिससे मजदूरों की आर्थिक मदद मिल सकेगी।

error: Content is protected !!