कृष्णजन्माष्ठमी पर हुई प्रतियोगिता

IMG_20170814_110947फ़िरोज़ खान
सीसवाली 14 अगस्त । सुभाष इंग्लिश मीडियम स्कूल में कृष्णजन्माष्ठमी के अवसर पर विद्यालय के बालक बालिकाओं द्वारा प्रतियोगिता आयोजित की गई । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेन्द्र कुमार कलवार थे । अध्यक्षता मुकेश बैरवा ने की । विशिष्ठ अतिथि विवेक बोहरा, कृष्णमुरारी कलवार थे । छोटे छोटे बालक बालिकाओं ने शानदार प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया । बालक सुभाष ने कृष्ण का किरदार निभाया । इस प्रतियोगिता में प्रथम व दूसरे नम्बर रहे बालक बालिकाओ को पारितोषिक देकर समान्नित किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित बालक बालिकाओ को विद्यालय के निदेशक राधेश्याम नागर व गिरिराज नागर ने सम्बोधित किया । इस मौके पर विद्यालय स्टाफ उपस्थित था ।

error: Content is protected !!