आज़ादी के दीवाने शहीदों को श्रद्धांजलि और दीपदान

20839359_1655269351172853_1992086127_nबाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहीद स्मारक पे शहीदों की याद में दीपदान कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड़ ने बतौया की ग्रुप सदस्यो ने शहीद स्मारक पहुंच स्मारक की सफाई कर साफ पानी से धुलाई की।गंदगी से अटे स्मारक की सदस्यो ने दो घन्टे श्रमदान कर साफ किया।गग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी,डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी,रणवीर सिंह भादू,छोटू सिंह पंवार,नरेंद्र खत्री,मनीष जैन,आदिल भाई,जय परमार ,राजेन्द्र लहुआ,स्वरुप सिंह भाटी,भवानी शर्मा,सुरेंद्र सिंह ,भोम सिंह बलाई,अशोक मंगस,सहित कई सदस्यो ने दीपक जला शहीदों को याद किया।भारत माता की जय,शहीद अमर रहे,वन्दे मातरम के नारों से स्मारक गूंज उठा।सभी सदस्यो ने दो मिनट मौन रख शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।शहीद स्मारक पर बाड़मेर के नागरिक श्रद्धांजलि देने बड़ी तादाद में पहुंचे।।

error: Content is protected !!