सीसवाली में करवाये 39 कार्य –सैनी

IMG-20170814-WA0008फ़िरोज़ खान
सीसवाली 14 अगस्त । भाजपा मंडल का वन विहार कार्यक्रम भटेडी बालाजी धाम पर क्रषि मंत्री प्रभुलाल सैनी के मुख्य अतिथि में सम्पन्न हुआ । उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए मंत्री सैनी ने कहा वन विहार दो ही करते है भगवान व किसान और आप सब किसान हो । राजनेता को किसी सहारे की जरूरत नही है । भाजपा की ताकत कार्यकर्ता है । मेरे कार्यकाल में हमने सयुंक्त रूप से कोशिश कर विकास किया है । उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल में सीसवाली पंचायत में 39 काम हुए । आने वाले एक माह में अंता पंचायत समिति की 30 ग्राम पंचायतों को ग्रामीण सड़क से जोड़ दिया जावेगा । इसकी स्वीकृति जारी कर दी जावेगी । वही कार्यकर्ताओ को वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमनारायण गालव, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र नागर, जिला प्रमुख नंदलाल सुमन, अरविंद कौशल, रामबाबू सोनी, प्रधान मंजू दाधीच, ने भी सम्बोधित किया । कार्यक्रम का संचालन त्रिलोक चोपदार ने किया । स्थनीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का स्वागत किया । वन विहार कार्यक्रम के बाद कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी व वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के चेयरमैन प्रेमनारायण गालव ने 10 पंचायतों की से आये भाजपा कार्यकर्ताओं की जनसुनवाई की ।

अधिकारी थे
एस डीओ एच आर मेहरा, सहायक अभियंता मुकुट बिहारी मीणा, कनिष्ठ अभियंता कमलेश सैनी, कनिष्ठ अभियंता श्याम बिहारी मालव, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, सहित आदि विभागों के अधिकारी साथ थे ।

शिलान्यास भी किया
मंत्री ने मांगरोल सीसवाली मार्ग पर बनने वाली सीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया । वही सीसवाली से भटेडी बालाजी तक चौड़ाई कारण सड़क निर्माण का शिलान्यास किया ।

कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
रामशंकर वैष्णव, दिनेश सोनी, दिनेश दाधीच,सतीश नेनीवाल, अर्चना खण्डेलवाल, श्यामलाल सोनी, रमेश नागर, सुरेंद्र सिंह हाड़ा, बद्रीलाल नागर, विष्णु खण्डेलाल, हरिश्चंद्र मीणा, भगवती गौतम, राधेश्याम नागर, चंद्रपकाश बोहरा, राकेश शर्मा मुण्डली, पुनीत नागर, किशन यादव, सत्यनारायण सोनी,

error: Content is protected !!