घुटना विकृति का सफल आपरेशन किया गया

IMG-20170816-WA0114बीकानेर 19 अगस्त ! पी0 बी0 एम0 हॉस्पिटल ट्रॉमा सेन्टर में घुटना विकृति का सफल आपरेशन किया गया है !
अस्थि रोग विभागाध्यक्ष एवं ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ0 बी0 एल0 खजोटीया ने बताया कि रामपुरा बस्ती गली न0 13 निवासी आमिर खान गत 8 वर्षों से घुटना विकृति से पीड़ित था ! घुटना जोड़ के उपर की अस्थियां टेढ़ी होकर मुड़ गयी थी ! घुटने की अस्थि विकृत हो जाने के कारण आमिर चलने फिरने मे भारी कठिनाई महसूस करता था ! ट्रॉमा सेंटर में आमिर का इलाज चुनोतिपूर्ण था ! डॉ0 खजोटिया ने बताया कि घुटनों के ऑपरेशन के लिए इस प्रकार की स्टील प्लेट नहीं मिलते ! डॉ0 खजोटिया ने बताया कि इस चुनोतिपूर्ण केस मे ट्रॉमा सेंटर मे ही विशेष प्लेट तैयार कर बारी बारी से आमिर के घुटनो के ऊपरी भाग का ऑपरेशन किया गया ! समुचित चिकित्सा और नियमित उपचार से आमिर अपने बल पर खड़ा हो सकता है तथा वाकर के सहारे चलने फिरने लगा है ! डॉ0 खजोटिया ने बताया कि अब आमिर सामान्य रूप से चलने फिरने लगेगा ! इस सफल आपरेशन से अभिभूत आमिर ने बताया कि मुझे नया जीवन मिला है !
(डॉ0 बी एल0 खजोटिया)
मो0 9414242811

error: Content is protected !!