छिपोल में मूलभूत सुविधाओं का अभाव

baran samacharफ़िरोज़ खान
बारां 19 अगस्त । छिपोल गांव में आज भी लोगो को बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा सुविधाओं का लाभ नही मिल रहा है । ग्रामवासी गौतम, लक्ष्मण, जगदीश, अमर सिंह ने बताया कि गांव में एक ही हेण्डपम्प लगा हुआ है । वह भी कई दिनों से खराब पड़ा हुआ है । इस कारण लोग नदी से पानी लाकर पी रहे है । गांव से नदी की दूरी करीब एक किलोमीटर है । उबड़ खाबड़ रास्तो से नदी पर जाते है तब पीने का पानी नसीब होता है । गांव में आने जाने के लिए लोगों को आज भी पगडंडी के रास्ते से ही आना जाना पड़ता है । बारिश के मौसम में तो लोगो को कीचड़ के रास्ते को पार कर एन एच 27 तक पहुंच पाते है । लोगों ने बताया कि एक माह से बिजली की आपूर्ति बंद है । इस कारण लोगो को अंधेरे में ही जीवन यापन करना पड़ता है । उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम में अंधेरा रहने के कारण कीड़े मकोड़ो का डर बना रहता है । इस गांव में करीब 35 सहरिया परिवार निवास करते है । छिपोल गांव बीलखेड़ा माल ग्राम पंचायत का गांव है । इस गांव के लोगो को राशन सामग्री लेने 6 किलोमीटर दूर पैदल ही जाना पड़ता है । तब जाकर राशन सामग्री मिलती है । आवागमन का साधन नही होने तथा सड़क मार्ग के अभाव में इस गांव के लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है ।

error: Content is protected !!