चिकित्सा, पानी व बिजली की पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित हों- गुप्ता

विभिन्न विभागों की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित

Untitledबीकानेर, 21 अगस्त। जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टे्रट सभागार में विभिन्न विभागों की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

गुप्ता ने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा, पानी व बिजली की पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। विद्युत चोरी रोकने के लिए सजगता से मॉनिटरिंग करें। उन्होंने निर्देश दिए कि मेलों में जाने वाले श्रद्धालुओं हेतु चिकित्सकीय व्यवस्थाएं दुरूस्त रखी जाएं। सीएमएचओ ने बताया कि श्रद्धालुओं हेतु एम्बुलेंस व चिकित्सकों की टीम तैनात है तथा आवश्यक दवाएं भी पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं।

स्वाइन फ्लू रोकथाम के हों इंतजाम- जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए जाएं। सीएमएचओ ने बताया कि इस वर्ष 18 अगस्त तक स्वाइन फ्लू जांच के कुल 549 सैम्पल एकत्रित किए गए हैं, जिनमें 368 सैम्पल बीकानेर के व 181 अन्य स्थानों के हैं। इस दौरान 6 हजार 260 घरों का सर्वे किया गया व 4 लाख ओपीडी रोगियों की स्क्रीनिंग की गई। इस वर्ष मलेरिया के अब तक 53 केस पॉजिटिव पाए गए हैं।

विभिन्न विभागों की प्रगति समीक्षा- जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान, ग्रामीण गौरवपथ, ओडीएफ, सीएम विद्युत सुधार कार्यक्रम आदि की प्रगति की जानकारी ली। बैठक के दौरान पावर पॉइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से सीएम हैल्पलाइन 181 पोर्टल की कार्यविधि बताई गई। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी प्रतिदिन पोर्टल का अवलोकन करें व पेंडेन्सी निस्तारण कार्य की सतत मॉनिटरिंग करें। उन्होंंने निर्देशित किया कि सड़कों पर आवश्यकतानुसार पेचवर्क कार्य करवाया जाए। बैठक में बताया गया कि श्रम विभाग द्वारा जिले में अप्रेल माह से अब तक विभिन्न निर्माण श्रमिक सहायता योजनाओं में 2 हजार 221 श्रमिकों को 3 करोड 34 लाख 61 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। अप्रेल माह से अब तक 5 हजार 165 श्रमिक पंजीयन सहित कुल 74 हजार 62 पंजीयन हुए हैं।

स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा- गुप्ता ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य योजनाओं का, पात्र लोगों को समय पर लाभ मिले। सीएमएचओ ने बताया कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब तक 45 हजार 352 क्लेम पैकेज स्वीकृत कर 3397.25 लाख रूपये की राशि दी गई है। जननी शिशु सुरक्षा योजना के तहत अप्रेल माह से अब तक 14 हजार 479 महिलाओं व 3 हजार 520 बच्चों को लाभान्वित किया गया है। मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत अब तक 22 हजार 634 महिलाओं को लाभान्वित किया जाकर 565.85 लाख रूपये की राशि दी गई है।

इस अवसर पर डीडीआर नरेन्द्र कुलहरी, सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चौधरी, संयुक्त श्रम आयुक्त पी पी शर्मा, एसीपी सत्येन्द्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
——–
अनुजा निगम द्वारा ऋण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित
बीकानेर, 21 अगस्त। राजस्थान अनुसूचित जाति, जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति, स्वच्छकार एवं विशेष योग्यजन वर्ग के व्यक्तियों को स्वरोजगार हेतु विभिन्न योजनाओं में ऋण देने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। परियोजना प्रबन्धक अनुजा निगम मदनलाल ने बताया कि आवेदन पत्र 25 अगस्त तक निगम कार्यालय में जमा करवाने हाेंगे, इसके पश्चात आवेदन पत्र नहीं लिए जाएंगे।

error: Content is protected !!