सूचना का अधिकार अधिनियम की 7वीं वर्षगांठ पर राजस्थान आरटीआई एक्टिविस्ट फोरम द्वारा एसएमएस सभागार जयपुर में एक भव्य सेमिनार का आयोजन रविवार 14 अक्टूबर को किया गया। कार्यक्रम में आरटीआई के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले आरटीआई कार्यकर्ताओं का सम्मान भारतीय सेना के मेजर जनरल आर.के.कौषल द्वारा ट्राफी व प्रषस्ती पत्र देकर किया गया। पूरे राजस्थान से ग्यारह कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया जिसमें अजमेर से आरटीआई जन चेतना मंच के अध्यक्ष तरूण अग्रवाल को उनके आरटीआई के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान व कार्यकुषलता के लिये सम्मानित किया गया। अग्रवाल राजस्थान के पहले आरटीआई आवेदक हैं जिन्होंने उपभोक्ता मंच में आरटीआई का परिवाद दायर कर क्षतिपूर्ती प्राप्त की थी। सेमीनार में अधिनियम के प्रावधानों, कमजोरियों, पारदर्षिता, चैजेंज व इसकी मजबूती के बारे में चर्चा की गई। सेमीनार के मुख्य अतिथि राजस्थान हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीष जस्टिस आई.एस.इसरानी थे। कार्यक्रम में राजस्थान सूचना आयोग के पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त एम.डी.कोरानी, राजस्थान विष्वविद्यालय के पूर्व कुलपति के.एल.कमल व जयपुर नगर निगम की मेयर ज्योति खण्डेलवाल अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम में बडी संख्या में आरटीआई एक्टिविस्ट व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में फोरम के अध्यक्ष संजय गर्ग ने अतिथियों को मोमेन्टो प्रदान कर उनका सम्मान किया।