32 खिलाडियों के दल के साथ राज्य स्तर के लिए जुडो टीम रवाना

नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट प्रियंका के साथ 16 नेशनल प्लेयर ले रहे है इस प्रतियोगिता में हिस्सा

जिलाध्यक्ष ने जीत की अग्रिम शुभकामनाओ के साथ किया रवाना।

2017-08-24-PHOTO-00000052बाड़मेर/ बाड़मेर की सब जूनियर और कैडेट छात्र छात्रा जूडो टीम नवलगढ़ झुंझुनु में 25 से 27 अगस्त तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता के लिए बाड़मेर जूडो टीम गुरुवार को रवाना हुई। जूडो टीम के कोच खेमाराम चौधरी व टीम मैनेजर भगराज मायला ने बताया कि 32 सदस्य टीम को जूडो संघ बाड़मेर के जिलाध्यक्ष अचलाराम बेनीवाल ने जीत की अग्रिम शुभकामनाये देते हुए राजकीय बस स्टेण्ड बाड़मेर से रवाना किया।
जुडो खिलाडियों की इस टीम में 19 छात्राएं और 13 छात्र वर्ग में हिस्सा लेंगें। इस टीम की सबसे बड़ी खूबी यह है की इसमें 16 नेशनल खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। जिनमें गोल्ड मैडलिस्ट प्रियंका चौधरी, 4 बार की नेशनल प्लयेर ब्रॉन्ज़ मेडलिस्ट अनिता चौधरी, मीना, शान्ति चौधरी, तीन बार के नेशनल प्लेयर ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लक्ष्मण सिंह, ब्रॉन्ज मेडलिस्ट जमना हिस्सा ले रहे है। इसी प्रतियोगिता में गत वर्ष 14 खिलाडीयो का राष्ट्र स्तर के लिए चयन हुआ था।
ये ले रहे हे हिस्सा – मीरों, गीता, अनिता, उर्मिला, रवीना, जमना, कमला, प्रियंका, अनिता, मीना, गंगा, दरिया, अनिता, अभिलाषा, खेतु, ज्योति, तारी, शांति, टुगी, गणपत,जसराम तगाराम,, अर्जुनसिंह, चेतनराम, प्रेम सिंह, लक्षमण सिंह, मुकेश कुमार, घेवरराम, उदाराम, धन सिंह, लक्षमण गोदारा, देवाराम बाड़मेर का प्रतिनिधत्व करेंगें। प्रतियोगिता पोदार खेल मैदान नवलगढ़, झुंझुनु में 25 से 27 अगस्त तक आयोजित होगी। यह जानकारी जूडो संघ प्रवक्ता तेजाराम हुडडा ने दी।

error: Content is protected !!