‘‘मन की बात’’ आम जनता को सुनाने के लिये कमेटियों का गठन

mann-ki-baat1अजमेर। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रत्येक माह की अंतिम रविवार को प्रातः 11 बजे ‘‘मन की बात’’ का प्रसारण आकाशवाणी व दूरदर्शन पर किया जाता है। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय व प्रदेश के नेतृत्व द्वारा यह निर्देशों दिये गये कि देशभर में बूथ स्तर पर इस प्रसारण को जनता को सुनवाने की व्यवस्था भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता करें। इस हेतु प्रदेश ने जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव की अनुशंसा पर अजमेर शहर का संयोजक श्री धर्मेश जैन को नियुक्त किया है। उनके सहयोग हेतु उत्तर विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी पूर्व महामंत्री श्री तुलसी सोनी एवं दक्षिण विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कंवल प्रकाश किशनानी को बनाया गया है।
आज स्वामी कॉम्पलेक्स पर एक बैठक आयोजित की गयी जिसमें शहर के छः मण्डल के प्रत्येक मण्डल की तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गयी। जिसमें आर्य मण्डल में पूर्व विधायक हरीश झामनानी, मंत्री अमृत नहारिया व मण्डल अध्यक्ष मुकेश खंींची, आदर्श मण्डल में पूर्व सांसद रासासिंह रावत, उपाध्यक्ष घीसू गढवाल व मण्डल अध्यक्ष सोहन शर्मा, झलकारी बाई मण्डल पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. प्रियशील हाड़ा, शहर मंत्री राजेश घाटे व मण्डल अध्यक्ष बलराज कच्छावा, दाहरसेन मण्डल की जिम्मेदारी उपाध्यक्ष सोमरत्न आर्य, सीताराम शर्मा व मण्डल अध्यक्ष राजकुमार लालवानी, पृथ्वीराज मण्डल के लिये जिला महामंत्री जयकिशन पारवानी, सुरेश चारभुजा व मण्डल अध्यक्ष योगेश शर्मा, बजरंग मण्डल के लिये जिला महामंत्री रमेश सोनी, उपाध्यक्ष विकास सोनगरा व मण्डल अध्यक्ष राजेश शर्मा का जिम्मेदारी दी गयी है। जो इस बार 27 अगस्त 2017 रविवार को प्रातः 11 बजे प्रसारण होने वाले ‘‘मन की बात’’ को बूथ लेवल पर स्थानीय पार्षद, विस्तारकों व बूथ अध्यक्षों व उस क्षेत्र में रहने वाले मण्डल, जिला व पूर्व के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को साथ लेकर इसकी व्यवस्था चौपालों, चाय की दुकानों व सार्वजनिक स्थलों पर जनता को हमारे देश के प्रधानमंत्री का लोगों को भाने वाले ‘‘मन की बात’’ को जन-जन तक पहुंचाकर हो रही व होने वाली सभी बातों का जनता को रूबरू करायेगें।

धर्मेश जैन
पूर्व अध्यक्ष नगर सुधान न्यास
मो. 9414227510

error: Content is protected !!