सीएलजी व शांति समिति की बैठक सम्पन्न

IMG_20170828_184407फ़िरोज़ खान
सीसवाली 28 अगस्त । पुलिस थाना सीसवाली में सीएलजी व शांति समिति के सदस्यों की बैठक आरपीएस जसवीर मीणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में 2 सितंबर को ईदुलजुहा व जलझूलनी एकादशी पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर चर्चा हुई । दोनो समाजो के पर्व एक ही दिन होने के कारण कानून व्यवस्था को लेकर बातचीत हुई । बैठक को सम्बोधित करते हुए आरपीएस जसवीर मीणा ने कहा कि दोनों समुदाय आपत्तिजनक नारो का प्रयोग नही करे और विशेष जगह पर रुककर भी नारेबाजी नही करे । और जो भी असमाजिक तत्व इस तरह की हरकत करते है तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जावेगी । वही मीणा ने कहा कि दोनों समुदाय यह तय करे कि किसी भी जुलुश में हथियारों का प्रयोग नही करे । अंता में दोनों समुदाय इस मामले में जुलुश में हथियार नही ले जाने में सहमत हुए है । सीसवाली में भी दोनों समुदाय भी पहल करे इस पर आगामी बैठक तक विचार करने की बात दोनो समुदाय ने रखी । बैठक में थानाधिकारी एस एन सिंह सदर रमजानी अंसारी, शहर काजी इस्हाक़ मोहम्मद, दिनेश सोनी, श्याम सोनी, नरेश जैन, किशन यादव, कलाम मिस्त्री, इक़बाल मिस्त्री, ममता चोपदार, शिवप्रसाद खण्डेलवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, ओम पापडली, रामचरण मीणा, बाबूलाल मीणा, एम इदरीस खान, गोपाल मिस्त्री, लक्ष्मीचंद सुमन, आदि थे ।

error: Content is protected !!