21 पदको के साथ बाड़मेर रहा चैम्पियन

IMG-20170828-WA006625 से 27 अगस्त तक नवलगढ़ झुंझुनू में आयोजित हुई सब जूनियर व केडेट वर्ग छात्र छात्रा जूडो प्रतियोगिता में 21 पदक प्राप्त कर बाड़मेर टीम चैंपियन रही । राजस्थान जूडो संघ के सह सचिव रेखाराम सियोल ने बताया कि बाड़मेर ने इस प्रतियोगिता में 7 गोल्ड, 7 सिल्वर, 7 ब्रॉन्ज मैडल के साथ 21 पदक प्राप्त कर अपनी चैंपियनशिप को बरकरार रखा। इसी सत्र से जुडो फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से राष्ट्र स्तर पर प्रथम आने वाले को 1 लाख रुपये, द्वितीय को 75 हजार, तृतीय को 37 हजार की पुरूस्कार राशि मिलेगी वही राज्य स्तर पर प्रथम को 50 हजार, द्वितीय को 25 हजार तथा तृतीय को 17 हजार की पुरुस्कार राशि जूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया देगा। इस पुरुस्कार राशि के मिलने से जूडो खेल को जारी रखने के साथ साथ इसमें निखार लाने में बखूबी सहायता मिलेगी।
जूडो कोच खेमाराम चौधरी एवं टीम मैनेजर भगराज मायला ने बताया कि जमना, कमला, प्रियंका, गंगा , शान्ति, चेतनराम तथा लक्ष्मण सिंह ने गोल्ड मैडल दिलाया वही गीता, रविना, मीना, दरिया, अनिता, ज्योति, प्रेम सिंह ने सिल्वर मैडल दिलाया और उर्मिला, अनीता, तारी, गणपत, अर्जुन सिंह, मुकेश कुमार व उदाराम ने ब्रॉन्ज मैडल के साथ बाड़मेर ने चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। खिलाड़ियों के बाड़मेर पहुँचने पर उनका सम्मान किया गया। इस प्रतियोगिता में जूडो रेफरी माधव चौधरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। बाड़मेर के 7 गोल्ड मेडलिस्ट 28 सितम्बर से 2 अक्टूम्बर तक तेलंगाना में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगें।यह जानकारी जूडो संघ प्रवक्ता तेजाराम हुडडा ने दी।

error: Content is protected !!