अगले बरस फिर आना गणपति करना सबको मालामाल

गणपति बप्पा मोरिया… उद्घोषों के बीच किया साहूकार सेठ गणेशजी का विसर्जन
bikaner samacharबीकानेर 29 अगस्त 2017। मंद बहती बयार, मोरों की पीहू-पीहू पुकार और बादलवाही से सुहाने बने मौसम में देवीकुंड सागर तालाब किनारे सूर्यास्त के बाद तक मंगलमूर्ति मोरिया के जयकारे गूंजते रहे। अवसर था विश्वास वाचनालय के तत्वावधान में सार्दूलकॉलोनी के लक्ष्मी नृसिंह निवास मंदिर में आयोजित पांच दिवसीय 15वें गणेश महोत्सव के पांचवें और अंतिम दिन मंगलवार को गणेश विसर्जन का। पांच-छह बड़े वाहनों में जयकारे लगाते हुए तालाब तक पहुंचे श्रद्धालुओं ने पहले गणपति का पूजन एवं आरती आदि अनुष्ठान किए। वाचनालय संचालिका साधना थानवी एवं अनिता थानवी ने पल्लव एवं अरदास करवाई। इससे पहले लक्ष्मी नृसिंह निवास मंदिर में दोपहर को श्रीसत्यनारायण कथा तथा हवन किया गया। कथा का वाचन साहित्यकार मोहन थानवी ने एवं हवन पं राजकुमार थानवी ने करवाया। महिला मंडली एवं बाल मंडली के कलाकारों एडवोकेट प्रियंका भदौरिया, शिल्पी थानवी, कृतिका, गोगी, मोटू, देव आदि ने वरी फिरी अचजें अगें साल गणपति कजें सभखे मालामाल… आदि सिन्धी, हिंदी, एवं राजस्थानी में गणपति के भजन प्रस्तुत किए। सागर तालाब में गणपति विसर्जन के बाद वापस लौटकर सभी श्रद्धालुओं को गणेशजी का प्रसाद वितरित किया गया। रात को भक्ति संगीत का आयोजन देर तक चला। सागर तालाब किनारे दक्षिण विस्तार योजना पवनपुरी के रश्मि राजू नागपाल, रीटा नागपाल सहित बीकानेर के अन्य स्थानों से पहुंचे सात-आठ दूसरे परिवारों, संस्थान-समितियों ने भी गणेश विसर्जन किया।

error: Content is protected !!