रंग लहर का आयोजन 31 अगस्त व 1 सितंबर को

स्मार्ट सिटी की सड़कों पर होगी वॉल पेंटिंग्स अजमेर के नामचीन कलाकार एवं विद्यालय बिखेरेंगे अपनी कला के रंग

Nagar Nigam thumb 2स्मार्ट सिटी बनने जा रहे अजमेर को खूबसूरती प्रदान करने और कला एवं संस्कृति को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से नगर निगम की ओर से रंग लहर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसके अंतर्गत 31 अगस्त व 1 सितंबर को अजमेर के नामचीन कलाकार व कई विद्यालयों के विद्यार्थी सड़कों पर वॉल पेंटिंग करते नजर आएंगे। प्रथम चरण में सावित्री स्कूल के बाहर वॉल पेंटिंग्स की जाएंगी जिसकी थीम शेड्स ऑफ वूमेन रहेगी।

नगर निगम की उपायुक्त ज्योति ककवानी ने बताया कि स्मार्ट सिटी अजमेर को सुंदर बनाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें गुरुवार व शुक्रवार को सुबह 7 से 11 बजे तक अजमेर के कई प्रसिद्ध कलाकार व विद्यार्थी अपना योगदान दे रहे हैं जिसमें वरिष्ठ कलाकार अशोक हाजराए राम जैसवालए सचिन सकलकर सहित देवेंद्र खारोलए विजय नागौराए सविता गर्गए मुकेश कुमावतए राजेश बुंदेलए शेफाली जैनए शिवराज सिंहए व लोक कला संस्थान के कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
इसके साथ मयूर स्कूलए मेयो कॉलेज बॉयज स्कूलए संस्कृति स्कूलए सेंट स्टीफंस स्कूलए मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूलए क्च्ै स्कूलए भ्ज्ञभ् पब्लिक स्कूलए क्।ट स्कूलए आईएनआईएफडीए डिजाइन कॉल कॉलेजए बधिर विद्यालयए क्वीन मैरिज बॉयज स्कूलए ब्लॉसम स्कूलए टर्निंग पॉइंट पब्लिक स्कूलए व माहेश्वरी पब्लिक स्कूल सहित कई स्कूलों के विद्यार्थी भी इसमें भाग लेंगे।
कलाकारों के लिए अल्पाहारए रंगए ब्रशए पानी आदि सभी व्यस्थाएं निगम की और से की जाएंगी। कार्यक्रम के संयोजक लोक कला संस्थान के संजय सेठी एवं दीपक शर्मा रहेंगे। विभिन्न कलाविदो एवं विद्यार्थियों से दीवार पर पेंट किया जाने वाला ले-आउट पूर्व में ही प्राप्त कर लिया गया है, जिसके अनुसार पेंटिंग की जायेगी।
निगम महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत द्वारा भी अधिक से अधिक विद्यालयों को इस रंगो के आयोजन में भाग लेने का आहवान किया गया है।

उपायुक्त (प्रशासन)
नगर निगम अजमेर

error: Content is protected !!