दो दिन में 250 करोड़ की खरीद

नवरात्र के साथ राजधानी में जयपुर शॉपिंग फेस्टिवल शुरू हो गया है। अब दिवाली तक बाजारों में शॉपिंग की धूम रहेगी। एक तरफ जहां खरीदारों ने अपनी-अपनी जेब खोल दी है तो बाजार भी नए-नए ऑफर्स के साथ ग्राहकों को रिझाने की स्कीमें तैयार कर रहे हैं। भले कंपनियों की ओर से ऑफर हो न हो व्यापारी अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। कोई गिफ्ट वाउचर दे रहा है तो कोई गिफ्ट कूपन, कोई कंज्यूमर होम एप्लाइंसेज का तोहफा देकर ग्राहकों को आकर्षित करने में लगा है। अब तक करीब 250 करोड़ का कारोबार हो चुका है। मोटा अनुमान यह है कि एक महीने चलने वाले इस शॉपिंग फेस्टिवल में हर रोज 150 से 200 करोड़ रुपए तक की खरीद होगी।

सबसे ज्यादा खरीद कंज्यूमर होम एप्लाइंसेज, रियल एस्टेट, किचन एसेसरीज, ज्वेलरी और ऑटोमोबाइल में देखने को मिल रही है। इसके अलावा खाद्य पदार्थो पर भी इस सीजन में करोड़ों रुपए खर्च किए जाएंगे जिसमें ड्राइ फ्रूट्स से लेकर मिठाइयां तक शामिल हैं।

error: Content is protected !!