विशेषाधिकार हनन के प्रकरण में महिला पुलिस इंस्पेक्टर रत्ना गुप्ता को विधानसभा की विशेषाघिकार समिति ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया।
विधानसभा में बुधवार को सर्वदलीय बैठक में जारी यह वारंट ज्योतिनगर थाना इंचार्ज को बुलाकर दिया गया। समिति के आदेशानुसार रत्ना गुप्ता को गुरूवार को 11 बजे तक समिति के समक्ष पेश होना है।
विशेषाघिकार समिति के सभापति सुरेन्द्र जाडावत के अनुसार इंस्पेक्टर को जारी आदेश डीजीपी को भिजवाया गया है। इससे पूर्व भी इंस्पेक्टर को कई बार नोटिस दिए गए लेकिन वह समिति के समक्ष पेश नहीं हुई और आखिरकार गिरफ्तारी वारंट जारी करना पड़ा।
उल्लेखनीय है कि इस मामले में रत्ना गुप्ता की याचिका पर हाईकोर्ट ने विशेषाघिकार समिति के सभापति और विधानसभा सचिव के खिलाफ कारण बताओं नोटिस दिया हुआ है। हालांकि विधानसभा ने इस मामले में क्षेत्राघिकार के बाहर बताते हुए जवाब देने से इनकार कर दिया था।