विक्रेताओ को सब्जी मंडी में व्यवस्थित रूप से बिठाने की मांग

IMG-20170901-WA0057फ़िरोज़ खान
सीसवाली 1 सितंबर । फल सब्जी विक्रेताओ को सब्जी मंडी में व्यवस्थित रूप से बिठाने को लेकर नायब तहसीलदार व सरपंच ममता जैन को कस्बेवासियों ने शुक्रवार को ज्ञापन दिया । ज्ञापन में मांग की है कि सब्जी मंडी में विक्रेता नीचे जमीन पर बैठते है । इस कारण उपभोक्ताओं को निकलने में दिक्कत होती है । जबकि ग्राम पंचायत द्वारा विक्रेताओं को बैठने के लिए चबूतरे बनवा रखे है । और टीन शेड भी करवा रखा है । ग्राम पंचायत द्वारा 5 लाख की लागत से सब्जी मंडी का जीणोद्धार करवाया गया है । उसके बाद भी विक्रेता चबूतरे पर न बैठ कर जमीन बैठते है । इस कारण लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । ज्ञापन देने वालो में मनोज सोनी, कुंजबिहारी राठौर, रामेश्वर कहार सहित आदि थे ।

error: Content is protected !!