मानसिक एवं शारीरिक विकास में खेलों की भूमिका महत्वपूर्ण-डाॅ. मेघवाल

संसदीय सचिव ने किया 59वीं जिला स्तरीय शिक्षा विभागीय वाॅलीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन
IMG-20170902-WA0025बीकानेर, 2 सितम्बर। संसदीय सचिव डाॅ. विश्वनाथ मेघवाल ने शुक्रवार को खाजूवाला के राजकीय प्राथमिक विद्यालय, धानमंडी में 59वीं जिला स्तरीय शिक्षा विभागीय वाॅलीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मानसिक एवं शारीरिक विकास में खेलों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। समय-समय पर ऐसी प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन होना चाहिए। उन्होंने बच्चों को सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ खेलने की सीख दी तथा आयोजकों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेलों के विकास के लिए संकल्पबद्ध है। स्कूलों में खेल मैदान बनाने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे विद्यार्थियों को अवसर मिल सकें। उन्होंने राप्रावि धानमंडी प्रांगण में दो खेल मैदान बनवाने की घोषणा की।
इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र बंसल एवं समाजसेवी मनीराम गोदारा भी मौजूद रहे। प्रतियोगिता संयोजक काशी सारस्वत ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले से बालक एवं बालिका वर्ग की 25 टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता 4 सितम्बर तक चलेगी। ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी खाजूवाला शंकर लाल सोनी ने बताया कि सीमाजन कल्याण समिति, वैजनाथ ट्रस्ट, निजी शिक्षण संस्थान, खाद्य व्यापार मंडल एवम प्रिंस मोबाइल आदि संस्थाओं के सामाजिक संस्थाआंे के सहयोग से प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
प्रतियोगिता में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी शिवशंकर चैधरी, कैलाश छींपा, भंवरदास स्वामी, राकेश चितलांगिया, कर्ण पूनिया, पुरुषोत्तम सारस्वत, प्रदीप भाम्भू, धर्मेंद्र पूनियां, उमेश पचार, रामकिशन कस्वां, जगसीर सिंह, लालूराम बिस्सू, विनोद भोभरिया, पवन सारस्वत एवं पूनम बिश्नोई सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग अध्यापक उपश्थित रहे। प्रधानाध्यापक धन्नाराम मेघवाल ने आभार जताया।

error: Content is protected !!