उदयरामसर में मेला, सामूहिक क्षमापना

Udairamsar Mela 7 copyबीकानेर, 6 सितम्बर 2017 । सकल श्रीसंघ के सहयोग से श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के तत्वावधान में जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के गच्छाधिपति,आचार्यश्री जिन मणिप्रभ सूरिश्वर के सान्निध्य में भक्ति संगीत के साथ दादागुरुदेव की अष्टप्रकार की पूजा कीगई। चिंतामणि जैनमंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष निर्मलधारीवाल व सचिव चन्द्रकुमार पारख केनेतृत्व में जैन समाज के विभिन्नसंगठनों, जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघके पदाधिकारियों, के.यू.प. के सदस्योंने मेले के दौरान सामूहिक प्रसाद सहितविभिन्न व्यवस्थाओं को अंजाम दिया।जैन श्वेताम्बर तेरापंथ, साधुमार्गी जैनसंघ, हुक्मगच्छीय शांत कं्रातसंघ,जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ, तपागच्छ,पार्श्वचन्द्र तथा दिगम्बर जैन समाज केबंधुओं ने एक साथ बैठ कर सामूहिकरूप से प्रसाद ग्रहण किया तथासामूहिक क्षमापना में भागीदारीनिभाई।
करीब चार घंटे भक्ति संगीत केसाथ चली दादा गुरुदेव की पूजा मेंविचक्षण महिला मंडल, राजेश नाहटा,सुनील पारख, एडवोकेट मनोज नाहटा,टिविक्ल नाहटा, मगन कोचर, पदमनाहटा, अरिहंत नाहटा आदि कलाकारोंने विभिन्न राग व तर्जों पर आधारितभक्ति गीत पेश किए।
मेले में हिस्सा लेने के लिए अनेक श्रावक-श्राविकाएं सोमवार को ही ऊंटगाड़ों से उदयरामसर पहुंच गए थे।अनेक श्रद्धालु विभिन्न वाहनों व बसोंमें पहुंचे थे। आचार्यश्री जिन मणिप्रभसूरिश्वजी, मुनि मेहलुप्रभ सागर, जैनश्वेताम्बर तपागच्छ के मुनि मंगलवार वबुधवार को चतुर्विद संघ के साथ मेले पहुंचे थे।
गुरुवार को सुबह नौ बजे से दस बजेबागड़ी मोहल्ला की ढढ्ढा कोटड़ी में प्रवचन होगा।
इससे भी दिन पहले युवा जागृत परिषद कीओर से भक्ति संगीत संध्या आयोजितकी गई। भक्ति संगीत संध्या में टीकमगढ़ के रूपेश जैन, जोधपुर की मोनिका जैन, बीकानेर के मगन कोचर आदि कलाकारों ने दादा गुरुदेव के सम्मान में भक्ति पेश की। दादाबाड़ी में फूलों की रंगोली सजावट की गई।

– मोहन थानवी

error: Content is protected !!