महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में ‘‘संवाद कौशल पर संभाषण’’

IMG-20170908-WA0048महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के अकादमिक भवन द्वितीय के सभागार में विश्वविद्यालय के सभी विभागों के संकाय सदस्यों और विद्यार्थियों के बीच उन्मुखीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री मनोज कुमार शर्मा, आईएएस द्वारा कम्यूनिकेशन स्किल पर भाषण दिया गया। इस अतिमहत्वपूर्ण विषय पर बात करते हुए कुलसचिव ने कहा कि आज का युग भमण्डलीकरण का युग है जिसमें एक मनुष्य दूसरे से किन शब्दों का और कैसे प्रयोग करके संवाद करता है, यह अत्यन्त महत्वपूर्ण है। उन्होेंने कहा कि संवाद में शब्दों का सही उच्चारण अति महत्वपूर्ण है। वार्तालाप में हम शब्दों के अतिरिक्त ध्वनि एवं भावभंगिमाओं से भी सम्पर्क स्थापित करते है। कुलसचिव ने संवाद के अनेक प्रकारों को सभी के सामने सरलतापूर्वक एंव विस्तार से रखा। उन्होंने कहा कि कुशल संवाद में यह निर्णय लेना अत्यन्त महत्वपूर्ण है कि हमें कहां पर विराम लेना है और कहां बोलना है। इसके साथ उन्होंने सभी विद्यार्थियों को सलाह दी कि कभी भी प्रतिकूल स्थिति में तुरन्त प्रतिक्रिया से बचना चाहिए। ऐसा करने से अनेक परेशानियों को दूर रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि संवाद कौशल को प्रभावी बनाने के लिए अभ्यास की क्रिया अत्यन्त महत्वपूर्ण है। अंत में विद्यार्थियों ने कुलसचिव से संवाद कौशल से संबन्धित अनेक प्रश्न पूछकर अपनी समस्यांे का निराकरण किया।
कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अम्बिका ढ़ाका, सहायक आचार्य, इतिहास विभाग ने किया। डॉ. नारायण सिंह राव, विभागाध्यक्ष, इतिहास विभाग ने सभी का औपचारिक स्वागत किया।

error: Content is protected !!