पत्रकारों ने हितो की रक्षा के लिए दिया गृहमत्री को ज्ञापन सौपा

Photo 01बाड़मेर
8 सितम्बर, 2017
*इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ) बाड़मेर इकाई ने पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने को लेकर प्रदेश के गृह मत्री गुलाब चन्द कटारिया को और मुख्यमन्त्री के नाम का ज्ञापन गृह मत्री को सौपा ।*

IFWJ के प्रदेशाध्यक्ष उपेंन्द्र सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार बाड़मेर जिला इकाई के अध्यक्ष प्रेमदान देथा ने IFWJ के अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुँचकर प्रदेश के गृह मत्री गुलाब चन्द कटारिया को और मुख्यमन्त्री के नाम का ज्ञापन गृह मत्री को सौंपा और पत्रकारों के हितो की रक्षा के लिए प्रदेश सरकार को आवश्यक कानून बनाना चाहिये ताकि देश में हो रहे पत्रकारों पर हमले रोके जा सके। ज्ञापन देते समय IFWJ की जिला इकाई के अध्यक्ष प्रेम दान देथा, मुकेश मथरानी, दुर्गसिंह rajrajराजपुरोहित, लाखाराम जाखड, विजय कुमार, भवानी सिंह, प्रहलाद प्रजापत, प्रवीण बोथरा, अशोक राजपुरोहित, प्रेम परिहार, ओम माली, पप्पू ब्रजवाल, नरपत रामावंत, कालू माली, तरुण मुखी, अश्वनी रामावंत, भेराराम जाट, देवराज, जसवतसिंह अशोक शेरा, अशोक दहिया तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।

IFWJ के अध्यक्ष प्रेमदान देथा ने बताया कि लोकतन्त्र के तीनो स्तम्भ व्यवस्थापिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका के पास अपने अधिकार है उन्हे सुरक्षा मिली हुई है परन्तु चौथे स्तम्भ पत्रकारिता के सामने निर्वाह के लिये दायित्व तो है पर अधिकार शून्य है ।ऐसे में पत्रकारों को अपने दायित्व का निर्वहन करते समय कई विकट, विषम और अप्रिय हालात उत्पन्न हो जाते है एवं शासन प्रशासन की तरफ़ से विशेष प्रावधान नही होने के कारण पत्रकारों का कार्यक्षेत्र जोखिम भरा बन गया है ।

हाल ही में बेंगलुरु की वरिष्ठ महिला पत्रकार *गौरी लंकेश* की हत्या उपरोक्त हालतों का ज्वलंत उदाहरण है , उसके घटना के बाद आज से दो दिन पूर्व राष्ट्रीय सहारा के पत्रकार *पंकज मिश्रा* को गोली मारी गयी जो गम्भीर रूप से घायल बताये जा रहे है , ये तो ताजा उदाहरण है लेकिन ऐसी कई घटनाये वारदातें पत्रकारों के साथ घटित हो चुकी है तथा इस तरह की घटनाओं से सीमावर्ती जिला जैसलमेर भी अछूता नहीँ है । पत्रकार आमजन के हितों की रक्षा करता है उनकी समस्याओं के समाधान हेतू आवाज़ बुलंद करता है मगर वह खुद अपने आप को असुरक्षित महसूस करता है क्युकि पत्रकारों की सुरक्षा की गारंटी कोई नहीँ लेता ।

हमारा संगठन इस ज्ञापन के माध्यम से पुरजोर शब्दों से माँग करते है कि पत्रकारों की सुरक्षा लिये अविलम्ब *”पत्रकार सुरक्षा अधिनियम”* बनाया जाये और इसे पूरे राजस्थान प्रदेश में सख्ती से लागू किया जाये तथा उसकी पालना हेतू सम्बन्धित अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित की जाये ।

प्रेमदान देथा
जिला अध्यक्ष
*इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ) बाड़मेर

error: Content is protected !!