बीकानेर बंद रहेगा 11 को,राजमार्गो पर लगाएंगे जाम

bikaner samacharबीकानेर। अखिल भारतीय किसान सभा के आव्हान पर कर्ज माफी समेत अपनी 29 सूत्री मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर किसानों का महापड़ाव शनिवार को नवें दिन जारी रहा। मांगों के प्रति सरकार के नकारात्मक रवैये के विरोध में आंदोलनकारी किसान अब 11 सितंबर को बीकानेर बंद एवं राजमार्गो पर जाम लगाकर अपनी ताकत का अहसास कराएंगे। किसानों ने आंदोलन लंबा चलाने के लिए आगे की पूरी योजना का खाका तैयार कर रखा है। इसके चलते मुख्य किसान नेताओं का पूरा ध्यान अब पड़ाव स्थल पर बैठने के बजाय गांवों में संपर्क करने पर है। महापड़ाव स्थल पर हुई सभा में किसान नेताओं ने कहा कि पूरे प्रदेश में चल रहे किसान आंदोलन को सरकार गंभीरता से नहीं ले रही। सरकार को चेताने के लिए 11 सितंबर को जिला मुख्यालय पर किसानों ने आरपार की लड़ाई का निर्णय ले लिया है। सभा में किसान नेता लालचंद भादू ने चेतावनी भरें अंदाज में कहा कि शांति पूर्वक आंदोलन प्रदेश की अंधी-बहरी वसुंधरा सरकार की आंख नहीं खुल रही है, इसलिये किसानों को अपना आंदोलन तेज करने के लिये मजबूर होना पड़ रहा है। सभा के बाद अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष गिरधारी लाल महियां की अध्यक्षता में हुई बैठक में आंदोलन के तहत बीकानेर बंद,राजमार्ग जाम और कलक्टरी का घेराव समेत आगामी रणनीति पर मंथन किया गया।

– जयनारायण बिस्सा

error: Content is protected !!