लैब टैक्निशियन की हड़ताल जारी

bikaner samacharबीकानेर। राज्य सरकार की ओर से रेसमां लगाने के बाद भी वेतन विसंगति एवं विभिन्न मांगों को लेकर लैब टैक्निशियनों की हड़ताल के दूसरे दिन जारी रही। लैब टैक्निशियन पीबीएम अस्पताल परिसर से रैली निकालकर कलक्टरी परिसर पहुंचे। इस दौरान कलक्टरी परिसर में लैब टैक्निशियनों ने विभिन्न मांगों पर रोष जताते हुए प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार व चिकित्सा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लैब टैक्निशियन संघ के एक प्रतिनिधि मण्डल जिला कलक्टर को चिकित्सा मंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर विभिन्न मांगों से अवगत कराया। इस दौरान मोहन व्यास ने बताया कि संघ की ओर से लंबे समय से 4200 ग्रेड पे व बेसिक अलाउंस 1200 रुपए करने सहित अन्य मांगों को लेकर सरकार को कई बार अवगत कराया जा चुका है। ऐसे में प्रदेशभर के लैब टैक्निशियनों में भारी रोष व्याप्त है। वहीं दूसरी ओर से अस्पतालों में जांच सम्बन्धी कार्य प्रभावित हुए। लैब टैक्निशियनों के स्थान लैब सहायकों व संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों ने मोर्चा संभाला लेकिन इससे मरीजों व परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
– जयनारायण बिस्सा

error: Content is protected !!