चातुर्मास सेवा समिति ने किया वेद विद्यार्थियों का सम्मान

bikaner samacharबीकानेर। श्रीधर जी महाराज एवं चातुर्मास सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में यहां इक्कीसिया गणेश मंदिर में आयोजित हो रहा चातुर्मास महोत्सव विधिवत् सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर समिति द्वारा महोत्सव में सहयोग देने वाले कार्यकर्ताओं एवं वेदों का अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों, आचार्यों का सम्मान किया गया। कार्यकर्ताओं को सर्वेश्वरानंद सरस्वती महाराज एवं श्रीधर प्रकाश ब्रह्मचारी महाराज ने सम्मान पत्र एवं दुपट्टा प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर धर्म संघ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मांगीलाल भोजक का माला पहनाकर सम्मान किया गया। समिति के अध्यक्ष गोविंद डागा ने कहा कि चातुर्मास के सफल आयोजन में सभी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा है। समिति के सचिव राजेश चूरा ने सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। उपाध्यक्ष कमल कल्ला ने सनातन धर्म के महत्व पर प्रकाश डाला। ओम बोहरा ने बताया कि गुरूपूर्णिमा से प्रारंभ हुए इस आयोजन में लगभग 15 हजार लोगों का जुड़ाव रहा। सर्वेश्वरानंद सरस्वती महाराज एवं श्रीधर प्रकाश ब्रह्मचारी महाराज ने चातुर्मास के दौरान पराग्र व्रत, निर्जल व्रत जैसे कई अनुष्ठान संपन्न किये। कार्यक्रम में वीरेन्द्र किराडू, कुंदनमल बोहरा, मनोज व्यास, शंकर सेवग, सुमनेश रंगा, रवि पुरोहित सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!