कर्मचारी महासंघ (एकीकृत) ने लैब टैक्निशियन संघ के आन्दोलन को दिया समर्थन

कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित के आग्रह पर प्रदेशाध्यक्ष महेन्द्र चोधरी सोमवार को करेगें चिकित्सा मंत्री से मुलाकात

bikaner samacharबीकानेर, प्रदेश स्तर पर लैब टेक्निशियन कर्मचारी महासंघ द्वारा चलाए जा रहे प्रदेशव्यापी आन्दोलन को अब राजस्थान के प्रभावशाली कर्मचारी संगठन, अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ (एकीकृत) ने अपने से संबंद्धता प्राप्त सहयोगी संगठन को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। आन्दोलन का समर्थन करते हुए कर्मचारी महांसघ के प्रदेश उपाध्यक्ष व बीकानेर जिलाध्यक्ष कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित ने सरकार द्वारा रेस्मा लगाए जाने की कडी निंदा कि पुरोहित ने कहा कि स्वतंत्र भारत में अधिकारों की लडाई रोकने के लिए रेस्मा लागु करना सर्वदा अनुचित कदम है भारतीय संविधान में नागरिकों को उनके अधिकारों की लडाई लडने का अधिकार प्रदत्त है।

महासंघ के जिला आईटी सेल संयोजक विनय थानवी ने बताया कि पुरोहित द्वारा प्रदेशाघ्यक्ष महेन्द्र सिंह चोधरी से दुरभाष पर वार्ता कर उनसे कर्मचारी हितों के रक्षार्थ आन्दोलनकारीयों व सरकार के बीच मघ्यस्थता करने का आग्रह किया गया वार्ता के पश्चात पुरोहित के आग्रह को स्वीकार करते हुए प्रदेशाध्यक्ष ने ग्यारह सिंतम्बर सोमवार को चिकित्सा मंत्री कालीचरण सर्राफ से इस मामले को सुलाझाने हेतु चर्चा करने का आश्वासन दिया। चोधरी ने कहा कि प्रदेश में कार्यरात प्रत्येक कर्मचारी के अधिकारों की रक्षा करना महासंघ (एकीकृत) का प्राथमिक दायित्व है।

कर्मचारी महासंघ (एकीकृत) के महामंत्री महिपाल चोधरी, अतिरिक्त महामंत्री आनंद पणिया महिला बाल विकास विभाग की प्रदेश महामंत्री मंजीत कौर, नर्सेज नेता आदराम चोधरी श्रवण वर्मा मंत्रालयिक कर्मचारीयों के कमल अनुरागी, पंकज स्वामी, हितेश अजमानी विजय सिंह, पंकज त्यागी भवानी शंकर आचार्य नवरतन श्रीमाली, तकीनीकि कर्मचारी संघ के रमेश उपाध्याय गौरी शंकर देवड़ा, गंगा मेघवंशी, महिला प्रकोष्ठ की राखी गहलोत, एमएनडीवाई के घनश्याम पंचारिया, मनोज खत्री आदि महासंघ से जुडे विभिन्न कर्मचारी संगठनों के नेताओं ने रेस्मा लागु का विरोध करते हुए लैब टैक्निशियन संघ का समर्थन किया
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!