राजुवास में स्वच्छता पखवाड़ा

कुलपति प्रो. छीपा के नेतृत्व में क्लिनिक्स में चला सफाई अभियान

DSC_9429बीकानेर, 13 सितम्बर। प्रधानमंत्री, भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत बुधवार को वेटरनरी विश्वविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़े के तहत एक दिवसीय स्वच्छता अभियान में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने सघन श्रमदान किया। कुलपति प्रो. बी.आर. छीपा ने क्लिनिक्स में झाडू लगाकर एक दिवसीय सफाई अभियान की शुरूआत की। वेटरनरी कॉलेज के अधिष्ठाता प्रो. त्रिभुवन शर्मा, स्नातकोत्तर अध्ययन के अधिष्ठाता प्रो. एस.के. कश्यप, अनुसंधान निदेशक प्रो. राकेश राव, प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. ए.पी. सिंह, पी.एम.ई. निदेशक प्रो. आर.के. सिंह एवं परीक्षा नियंत्रक प्रो. जी.सी. गहलोत सहित फैकल्टी सदस्यों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने सफाई कार्य में श्रमदान किया। छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों ने क्लिनिक्स परिसर की पूरी तरह से सफाई कर कचरे का निस्तारण किया। कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रभारी डॉ. नीरज कुमार शर्मा और 1 राज आर.एण्ड.वी. स्क्वाड्रन के लेफ्टिनेंट डॉ. राजेश नेहरा की अगुवाई में स्वंय सेवकों और कैडेट्स ने भी सफाई अभियान में भाग लिया। कुलपति प्रो. बी.आर. छीपा ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ राजुवास परिसर का भ्रमण कर साफ-सफाई का जायजा लिया। उन्होंने विभिन्न विभागाध्यक्ष और निदेशकों को उनके कार्यालयों से सटे बगीचों की पूरी सार-संभाल का जिम्मा सौंपा। उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में अंलकृत और फुलवारी की पौध लगाकर सुन्दर और रमणीक बनाने के लिए भी दिशा-निर्देश प्रदान किए।
समन्वयक
जनसम्पर्क प्रकोष्ठ

error: Content is protected !!